लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार (18 जून) को जोरदार बारिश हुई. तेज धूल भरी आंधी के साथ कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे. इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. बीते दिन (18 जून) वाराणसी जिले में सबसे अधिक बारिश 39.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अलीगढ़ में 28.6, सोनभद्र में 15, बिजनौर में 16, मुजफ्फरनगर में 1, आगरा में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, कानपुर देहात और बरेली में भी हल्की बूंदाबांदी हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार आज रविवार (19 जून) को यूपी के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, संभल और इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में शनिवार (18 जून) को मुजफ्फरनगर जिले में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 7.8 डिग्री कम है. वहीं, अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से 8.9 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. बीते दिन कई जगह बारिश होने से ज्यादातर जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार (19 जून) को लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 39.10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप