लखनऊ: भीषण गर्मी से बेहाल यूपी के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो आज सूबे के पूर्वी व तराई क्षेत्रों के जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, इस बार प्रदेश में गर्मी ने पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर नए रिकार्ड बनाए. जिसके कारण यहां के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर रहे तो आज राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज लखनऊ में 36, आगरा में 39, प्रयागराज में 40, वाराणसी में 38 व कानपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप