ETV Bharat / state

यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत, 55 जिलों में बारिश की अनुमान - कानपुर नगर में बारिश

प्रदेश में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने 3 दिन बाद प्रदेश में मानसून आने का अनुमान जताया है.

weather in UP
weather in UP
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 12:58 PM IST

लखनऊः प्रदेश में जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में बारिश तथा बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. देश के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ ही गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 35 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ और कानपुर में गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं, साइक्लोन के असर से मैनपुरी में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. बीते दिनों आगरा में भी जोरदार बारिश हुई थी. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. कानपुर नगर में 40, इटावा में 18, सुल्तानपुर 11, फैजाबाद 11, उरई 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कमः कानपुर नगर में बुधवार को जोरदार बारिश होने से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 12 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, सोनभद्र, बस्ती जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप अब भी जारी है.

बस्ती सबसे गर्मः बुधवार को बस्ती प्रदेश में सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

इन जिलों में होगी भारी बारिशः गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में हल्की बारिशः सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव ,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर ,सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली के आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

प्रमुख शहरों के तापमानः राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही हल्की बारिश जारी रही. दिन में बादल छाए रहे. बारिश से अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीः शहर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजः शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

मेरठः शहर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है

आगराः शहर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

ये भी पढ़ेंः weather forecast : उत्तर और दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान, इन राज्यों में चलेगी लू

लखनऊः प्रदेश में जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में बारिश तथा बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. देश के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ ही गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 35 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ और कानपुर में गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं, साइक्लोन के असर से मैनपुरी में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. बीते दिनों आगरा में भी जोरदार बारिश हुई थी. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. कानपुर नगर में 40, इटावा में 18, सुल्तानपुर 11, फैजाबाद 11, उरई 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कमः कानपुर नगर में बुधवार को जोरदार बारिश होने से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 12 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, सोनभद्र, बस्ती जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप अब भी जारी है.

बस्ती सबसे गर्मः बुधवार को बस्ती प्रदेश में सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

इन जिलों में होगी भारी बारिशः गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में हल्की बारिशः सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव ,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर ,सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली के आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

प्रमुख शहरों के तापमानः राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही हल्की बारिश जारी रही. दिन में बादल छाए रहे. बारिश से अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीः शहर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजः शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

मेरठः शहर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है

आगराः शहर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

ये भी पढ़ेंः weather forecast : उत्तर और दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान, इन राज्यों में चलेगी लू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.