लखनऊ: जिले में मंगलवार को दिन भर गर्म हवाओं और लू चलने के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. वेदर फोरकास्ट में मौसम विभाग ने गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है.मंगलवार के दिन चली गर्म हवा से पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बरीश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- लखनऊ में मंगलवार को दिन भर गर्म हवाओं और लू चलने के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
- वेदर फोरकास्ट में मौसम विभाग ने गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है.
- मंगलवार के दिन चली गर्म हवा से पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
- मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बरीश हो सकती है.
धूल भरी आंधी के साथ पड़ सकती हैं बौछारें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है धूल भरी आंधी. 45 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा इलाहाबाद आगे आने वाले दिनों में 43 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है राजधानी का पारा.