Weather Condition of UP : यूपी में बदलेगा मौसम, कई जिलों में बन रहे बारिश के आसार - Meteorological Department Lucknow
मौसम विभाग के अनुसार (Weather Condition of UP) पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दो-तीन दिनों तक यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से लगातार तेजी पकड़ रही गर्मी में कमी होगी. इस महीने के अंत में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में तेज धूप निकलने के साथ गर्मी में वृद्धि हो रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. आगरा जिला रविवार को सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दो-तीन दिनों तक यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है. बारिश वह तेज हवाओं के चलने से तापमान में होने वाली वृद्धि में 2-3 दिनों तक ब्रेक लग सकती है. उसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि होगी. मार्च के अंत तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में रविवार को तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर मे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया यूपी सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश अधिकतम और न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी उसके बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : World Kidney Day पर विशेषज्ञों ने कहा-डायबिटीज व हाईपरटेंशन में लापरवाही ठीक नहीं, किडनी हो सकती है फेल