लखनऊ : अरब सागर में सक्रिय हुआ बिपरजाॅय तूफान जो गुरुवार को गुजरात के कच्छ में लैंडफॉल होगा. इसके लिए आपदा प्रबंधन दल कि सभी टीमें अलर्ट मोड पर हैं. तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया है तथा मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक लगा दी गई है. इस तूफान का उत्तर प्रदेश के मौसम पर क्या असर पड़ेगा इस बारे में मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि तूफान के कारण 17 जून से ही मौसम में बदलाव शुरू हो जाएंगे. 18 व 19 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून बिहार में आकर रुक गया था तूफान के कारण आगे बढ़ेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बारिश तथा तेज रफ्तार हवा चलेगी. जिससे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक फिलहाल बिपरजाॅय तूफान का असर उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से ही पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में इस तूफान के जरिए नुकसान होने की संभावना काफी कम है. वहीं उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से यह तूफान निजात दिलाने में सहायक सिद्ध होगा. इस तूफान के कारण मानसून भी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और मानसून की पहली बारिश भी 18 जून से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : सांसद रामशंकर कठेरिया बोले, सुन लो! सपाइयों ये पुल तुम्हारे लिए भी बनवा रहा हूं