लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में लगभग छह दिनों से कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. 29 मई को सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फिर से गरज चमक के साथ बिजली व धूल भरी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर नगर, हरदोई, सीतापुर में मंगलवार को तेज हवा चलने के साथ कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बुधवार और गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली दोपहर तक तेज धूप निकलने से भीषण गर्मी का एहसास हुआ. शाम करीब 6 बजे से अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया. कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार हवाएं चलने लगीं. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिससे भीषण गर्मी से लखनऊवासियों को निजात मिली. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्य दया आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड चाहिए जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले एक-दो दिनों में पश्चिमी इलाकों में 340 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से निपटने के लिए यूपी पुलिस और अमेजॉन साथ में चलाएगी मुहिम