ETV Bharat / state

UP Weather : भारी बारिश से राजधानी में हर जगह जलभराव, कई इलाकों में सड़कें धंसी, मलिहाबाद में दीवार ढहने से महिला की मौत - लखनऊ में तेज बारिश

यूपी की राजधानी में दो दिन से लगातार बारिश के चलते सोमवार को कई जगहों पर जलभराव हो गया. इसके चलते कई इलाकों में सड़कें धंस गईं. मलिहाबाद तहसील के गोसवा गांव में दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 8:53 PM IST

संवाददाता पवन तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ : राजधानी में रविवार रात से सोमवार सुबह तक तेज बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया है. भारी बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. शहर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के चलते शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नालियां और नाले चोक होने और ओवरफ्लो होने के चलते बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. नगर निगम के अफसरों की लापरवाही से हमेशा बारिश में लोग परेशान होते हैं. समय पर ठीक ढंग से नाले की सफाई न होने की वजह से बारिश के पानी की जलनिकासी नहीं हो पाती है. नगर निगम की मेयर समेत कई अधिकारियों ने फील्ड पर उतरकर कई जगहों का निरीक्षण किया. गोमतीनगर के भागीदारी भवन, अम्बेडकर पार्क सहित तमाम अन्य जगहों पर भी खूब जलभराव देखने को मिला. लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.

हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी

राजधानी में भारी बारिश के चलते डालीगंज पुल, मवैया पुल, केकेसी पुल समेत तमाम जगहों पर जलभराव देखने को मिला. हजरतगंज में लाॅरेटो स्कूल के पास चौराहे पर जलभराव हो गया. कैंट को हजरतगंज से जोड़ने वाले मॉल एवेन्यू ओवरब्रिज पर भी बारिश के चलते ट्रैफिक बाधित रहा. पुराने लखनऊ के कई मोहल्लों में नालियां चोक होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आलमबाग, महानगर, निशातगंज, इंदिरा नगर जैसे इलाके में भी जमकर जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश और पूरे शहर में जलभराव की समस्याओं को लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर में स्थित नगर निगम द्वारा संचालित बाढ़ पंपिंग स्टेशन व जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जहां जहां जलभराव पाया जा रहा है, वहां पर संबंधित अधिकारियों को उन्होंने समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया. साथ ही बाढ़ पंपिंग स्टेशनों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी फील्ड पर रहें और जलभराव की समस्या से जनता को निजात दिलाएं.

बारिश से सड़क धंसी
बारिश से सड़क धंसी
बारिश के चलते सड़क धंसी
बारिश के चलते सड़क धंसी

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश होती रही, जिस वजह से लखनऊ समेत कई जिलों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इसके अलावा राजधानी के कई पौश इलाकों की सड़क भी धंस गई है. 1090 इलाके पर सड़क धंसने पर तत्काल मंडलायुक्त रोशन जैकब मौके पर पहुंचीं, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए अपातकाल स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज में जाकर पानी का स्तर चेक किया. गोमती बैराज में पानी का लेवल बढ़कर 105m है, डीएम ने निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द मेंटेन किया जाए,

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया

बारिश में 1090 समेत कई चौराहों में धंसी सड़क : राजधानी में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी का आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है तो कई इलाकों की सड़क भी धंस गई है. सोमवार को राजधानी के 1090 समेत कई चौराहों पर सड़क ही धंस गई. सूचना मिलने पर तत्काल मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मौके का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सड़क ठीक कराए जाने को लेकर निर्देश दिए. इसके अलावा मंडलायुक्त ने कई इलाकों में जाकर मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 'पंपिंग स्टेशन व नालों में पॉलिथीन इकट्ठा न होने पाये. साथ ही सभी संबंधित विभागीय अधिकारी फील्ड पर रहकर सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दें. इसके अलावा मंडलायुक्त ने पटेल नगर, हाईकोर्ट व लोहिया चौराहे पर जलभराव की समस्या अधिकतम पाये जाने पर तत्काल पम्पिंग मशीनें लगाने का निर्देश दिया, साथ ही सुरेंद्र नगर में बने पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया. वहीं राजधानी में बीती रात से आकाशीय बिजली कड़कने के साथ हुई मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी क्रम में राजधानी के आंबेडकर पार्क में भी आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई.

महापौर सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण किया
महापौर सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण किया

गोमती बैराज में बढ़ा जलस्तर : गोमती बैराज में बढ़ते जलस्तर को देख जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर की है. सुबह ही जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां का जलस्तर बढ़कर 105m मिला. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वॉटरलेवर जल्द से जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भीषण बिजली कड़कने की संभावना है, असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें.

भारी बारिश से जलभराव

दीवार गिरने से महिला की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के लखनऊ की मलिहाबाद तहसील के गोसवा गांव निवासी एक महिला बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना पर मौके पर एसडीएम सहित तहसील के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त

तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पांच जिलों बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया

मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है. संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है. वहीं रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है, वहीं 13 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भारी बारिश, आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया

संवाददाता पवन तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ : राजधानी में रविवार रात से सोमवार सुबह तक तेज बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया है. भारी बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. शहर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के चलते शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नालियां और नाले चोक होने और ओवरफ्लो होने के चलते बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. नगर निगम के अफसरों की लापरवाही से हमेशा बारिश में लोग परेशान होते हैं. समय पर ठीक ढंग से नाले की सफाई न होने की वजह से बारिश के पानी की जलनिकासी नहीं हो पाती है. नगर निगम की मेयर समेत कई अधिकारियों ने फील्ड पर उतरकर कई जगहों का निरीक्षण किया. गोमतीनगर के भागीदारी भवन, अम्बेडकर पार्क सहित तमाम अन्य जगहों पर भी खूब जलभराव देखने को मिला. लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.

हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर जारी

राजधानी में भारी बारिश के चलते डालीगंज पुल, मवैया पुल, केकेसी पुल समेत तमाम जगहों पर जलभराव देखने को मिला. हजरतगंज में लाॅरेटो स्कूल के पास चौराहे पर जलभराव हो गया. कैंट को हजरतगंज से जोड़ने वाले मॉल एवेन्यू ओवरब्रिज पर भी बारिश के चलते ट्रैफिक बाधित रहा. पुराने लखनऊ के कई मोहल्लों में नालियां चोक होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आलमबाग, महानगर, निशातगंज, इंदिरा नगर जैसे इलाके में भी जमकर जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश और पूरे शहर में जलभराव की समस्याओं को लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर में स्थित नगर निगम द्वारा संचालित बाढ़ पंपिंग स्टेशन व जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जहां जहां जलभराव पाया जा रहा है, वहां पर संबंधित अधिकारियों को उन्होंने समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया. साथ ही बाढ़ पंपिंग स्टेशनों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी फील्ड पर रहें और जलभराव की समस्या से जनता को निजात दिलाएं.

बारिश से सड़क धंसी
बारिश से सड़क धंसी
बारिश के चलते सड़क धंसी
बारिश के चलते सड़क धंसी

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश होती रही, जिस वजह से लखनऊ समेत कई जिलों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इसके अलावा राजधानी के कई पौश इलाकों की सड़क भी धंस गई है. 1090 इलाके पर सड़क धंसने पर तत्काल मंडलायुक्त रोशन जैकब मौके पर पहुंचीं, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए अपातकाल स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज में जाकर पानी का स्तर चेक किया. गोमती बैराज में पानी का लेवल बढ़कर 105m है, डीएम ने निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द मेंटेन किया जाए,

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया

बारिश में 1090 समेत कई चौराहों में धंसी सड़क : राजधानी में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी का आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है तो कई इलाकों की सड़क भी धंस गई है. सोमवार को राजधानी के 1090 समेत कई चौराहों पर सड़क ही धंस गई. सूचना मिलने पर तत्काल मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मौके का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सड़क ठीक कराए जाने को लेकर निर्देश दिए. इसके अलावा मंडलायुक्त ने कई इलाकों में जाकर मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 'पंपिंग स्टेशन व नालों में पॉलिथीन इकट्ठा न होने पाये. साथ ही सभी संबंधित विभागीय अधिकारी फील्ड पर रहकर सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दें. इसके अलावा मंडलायुक्त ने पटेल नगर, हाईकोर्ट व लोहिया चौराहे पर जलभराव की समस्या अधिकतम पाये जाने पर तत्काल पम्पिंग मशीनें लगाने का निर्देश दिया, साथ ही सुरेंद्र नगर में बने पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया. वहीं राजधानी में बीती रात से आकाशीय बिजली कड़कने के साथ हुई मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी क्रम में राजधानी के आंबेडकर पार्क में भी आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई.

महापौर सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण किया
महापौर सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण किया

गोमती बैराज में बढ़ा जलस्तर : गोमती बैराज में बढ़ते जलस्तर को देख जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर की है. सुबह ही जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां का जलस्तर बढ़कर 105m मिला. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वॉटरलेवर जल्द से जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भीषण बिजली कड़कने की संभावना है, असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें.

भारी बारिश से जलभराव

दीवार गिरने से महिला की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के लखनऊ की मलिहाबाद तहसील के गोसवा गांव निवासी एक महिला बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना पर मौके पर एसडीएम सहित तहसील के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त

तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग ने सोमवार को 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पांच जिलों बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज का निरीक्षण किया

मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है. संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन वा वज्रपात होने की संभावना है. वहीं रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है, वहीं 13 सितम्बर को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भारी बारिश, आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया
Last Updated : Sep 11, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.