लखनऊः अधिकारियों के लाख दावों के बावजूद लखनऊ में पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा था और एक्शन प्लान पूरी तरह से फेल हो रहा था. इसके कारण लगातार राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण बढ़ रहा था. ईटीवी भारत की खबर के बाद शुक्रवार की शाम लखनऊ नगर निगम के संबंधित आरआर विभाग ने लखनऊ के गोमती नगर और डालीबाग इलाके में पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया.
पढ़ेंः- दिवाली के बाद से लगातार जहरीली हो रही लखनऊ की हवा
राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण दिवाली के बाद से लगातार बढ़ रहा था और गुरुवार की रात 352 एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया, जिसके बाद सरकार सतर्क हो गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे.