ETV Bharat / state

यूपी में भारी बारिश से बढ़ा कई नदियों का जलस्तर, इन जिलों में अलर्ट - heavy rains in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. प्रयागराग की यमुना नदी खतरे के निशान से 5 मीटर कम है. वहीं, कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा के जल स्तर में 20 सेंटीमीटर की बढ़त रिकॉर्ड की गई. कानपुर के गंगा नदी के घाटों पर भी पानी तेजी से ऊपर चल रहा है. इसके आलावा घाघरा नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.

यूपी.
यूपी.
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 4 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इससे किसानों का काफी सहुलियत मिली है. साथ ही आमजनों को भी भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किए गए. वहीं, बारिश तेज होने से प्रशासन की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.

तेजी से बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर
प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराग की यमुना नदी खतरे के निशान से 5 मीटर कम है. वहीं, कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा के जल स्तर में 20 सेंटीमीटर की बढ़त रिकॉर्ड की गई. कानपुर के गंगा नदी के घाटों पर भी पानी तेजी से ऊपर चल रहा है. इसके आलावा घाघरा नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल घाघरा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे चल रही है, लेकिन इसी तरह बारिश जारी रही तो नदियां खतरे के निशाना को पार कर देगी.

बाढ़वाले इलाकों में अलर्ट जारी
घाघरा नदी के आसपास के गांव में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ प्रभावित जिलों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आपदा के समय किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. प्रयागराज, वाराणसी में घाटों पर होने वाली आरती के स्थान में भी बदलाव किया गया है. साथ ही साथ घाटों पर जाने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है. तेज बहाव होने के कारण कोई दुर्घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

राजधानी में सुबह से ही हो रही है झमाझम बारिश
लखनऊवासियों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. वहीं, भारी बारिश के चलते गली मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण आने जाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय शुरू हुई बारिश ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खासी दिक्कतें पैदा कर दी. फिर भी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ छाता लगाकर रेनकोट पहनकर स्कूल जाते हुए दिखे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वही, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में लगभग 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में समानता बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहींं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, पानी में डूबीं फसलें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 4 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इससे किसानों का काफी सहुलियत मिली है. साथ ही आमजनों को भी भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किए गए. वहीं, बारिश तेज होने से प्रशासन की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.

तेजी से बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर
प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराग की यमुना नदी खतरे के निशान से 5 मीटर कम है. वहीं, कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा के जल स्तर में 20 सेंटीमीटर की बढ़त रिकॉर्ड की गई. कानपुर के गंगा नदी के घाटों पर भी पानी तेजी से ऊपर चल रहा है. इसके आलावा घाघरा नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल घाघरा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे चल रही है, लेकिन इसी तरह बारिश जारी रही तो नदियां खतरे के निशाना को पार कर देगी.

बाढ़वाले इलाकों में अलर्ट जारी
घाघरा नदी के आसपास के गांव में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ प्रभावित जिलों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आपदा के समय किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. प्रयागराज, वाराणसी में घाटों पर होने वाली आरती के स्थान में भी बदलाव किया गया है. साथ ही साथ घाटों पर जाने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है. तेज बहाव होने के कारण कोई दुर्घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

राजधानी में सुबह से ही हो रही है झमाझम बारिश
लखनऊवासियों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. वहीं, भारी बारिश के चलते गली मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण आने जाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय शुरू हुई बारिश ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खासी दिक्कतें पैदा कर दी. फिर भी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ छाता लगाकर रेनकोट पहनकर स्कूल जाते हुए दिखे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वही, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में लगभग 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में समानता बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहींं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, पानी में डूबीं फसलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.