ETV Bharat / state

12 से 25 फरवरी तक घरों में नहीं आएगा पानी,  जानें क्यों होगी परेशानी

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 11:52 AM IST

लखनऊ में जलकल विभाग फरवरी और मार्च में पानी की टंकियों की सफाई कराता है. टंकियों की सफाई के दौरान राजधानी लखनऊ की जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. इस संबंध में जलकल विभाग ने लोगों अवगत करा दिया है.

टंकियों की होगी सफाई
टंकियों की होगी सफाई

लखनऊ: टंकियों की सफाई के चलते शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट रहेगा. टंकियों की सफाई 12 से 25 फरवरी तक की जाएगी. जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां के निवासी पानी स्टोरेज की व्यवस्था कर लें. इससे पेयजल के संकट से बचा जा सकेगा. पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ किया जाता है. साल में एक बार फरवरी से मार्च तक पानी की टंकियां साफ की जाती हैं.

जोन वार होगी टंकियों की सफाई

जलकल विभाग के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि राजधानी में लगी पानी की टंकियों की सफाई जोन वार कराई जाएगी. इसके चलते संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसलिए यह लोग पानी एकत्रित करने की व्यवस्था कर लें.

आलमबाग में रहेगा पानी का संकट

जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को आलमबाग के चंदननगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले चंदन नगर, ओम नगर, जयप्रकाश नगर, रामनगर, अमरोदी बाग, शक्ति नगर, कुड़ियाना अर्जुनपुर, पूर्ण नगर ऋषि नगर, पुराना सरदारी खेड़ा में पानी का संकट रहेगा. 15 फरवरी को कृष्णानगर ओवरहेड टैंक की सफाई होगी. इससे कृष्णा नगर, विजय नगर, बजरंग नगर, मानस नगर, सुभाष नगर, जाफर खेड़ा, भोला खेड़ा, आशुतोष नगर, तिवारी पुरम, शिवनगर क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. 18 फरवरी को मानस नगर सेक्टर के पार्क ओवरहेड टैंक की सफाई होगी. इससे नारायणपुर इंद्रपुरी और मानस नगर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

जलकल ने जारी किए 3 सीयूजी नंबर

जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने जलकल विभाग के तीन अधिकारियों के सीयूजी नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर जलापूर्ति के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जाना जा सकता है. महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता बंशीधर राजपूत 6390260281 को जोन 6 की, मनोज शुक्ला 6390260281 को जोन 3 की और सहायक अभियंता अनुरुद्ध भारती 6390260282 को जोन 5 और 8 की जिम्मेदारी दी गई है.

लखनऊ: टंकियों की सफाई के चलते शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट रहेगा. टंकियों की सफाई 12 से 25 फरवरी तक की जाएगी. जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां के निवासी पानी स्टोरेज की व्यवस्था कर लें. इससे पेयजल के संकट से बचा जा सकेगा. पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ किया जाता है. साल में एक बार फरवरी से मार्च तक पानी की टंकियां साफ की जाती हैं.

जोन वार होगी टंकियों की सफाई

जलकल विभाग के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि राजधानी में लगी पानी की टंकियों की सफाई जोन वार कराई जाएगी. इसके चलते संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसलिए यह लोग पानी एकत्रित करने की व्यवस्था कर लें.

आलमबाग में रहेगा पानी का संकट

जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को आलमबाग के चंदननगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले चंदन नगर, ओम नगर, जयप्रकाश नगर, रामनगर, अमरोदी बाग, शक्ति नगर, कुड़ियाना अर्जुनपुर, पूर्ण नगर ऋषि नगर, पुराना सरदारी खेड़ा में पानी का संकट रहेगा. 15 फरवरी को कृष्णानगर ओवरहेड टैंक की सफाई होगी. इससे कृष्णा नगर, विजय नगर, बजरंग नगर, मानस नगर, सुभाष नगर, जाफर खेड़ा, भोला खेड़ा, आशुतोष नगर, तिवारी पुरम, शिवनगर क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. 18 फरवरी को मानस नगर सेक्टर के पार्क ओवरहेड टैंक की सफाई होगी. इससे नारायणपुर इंद्रपुरी और मानस नगर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

जलकल ने जारी किए 3 सीयूजी नंबर

जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने जलकल विभाग के तीन अधिकारियों के सीयूजी नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर जलापूर्ति के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जाना जा सकता है. महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता बंशीधर राजपूत 6390260281 को जोन 6 की, मनोज शुक्ला 6390260281 को जोन 3 की और सहायक अभियंता अनुरुद्ध भारती 6390260282 को जोन 5 और 8 की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.