ETV Bharat / state

विश्वस्तरीय तकनीक से लखनऊ के शिवरी प्लांट में कूड़े का निस्तारण होगा

लखनऊ के शिवरी प्लांट में कूड़े का निस्तारण विश्वस्तरीय तकनीक (Shivri Plant in Lucknow) से होगा.

Etv Bharat
Enter here.. Shivri Plant in Lucknow लखनऊ के शिवरी प्लांट में कूड़े का निस्तारण Waste will be disposed by Bioremediation Method लखनऊ में शिवरी प्लांट
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:19 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में शिवरी प्लांट (Shivri Plant in Lucknow) पर डम्प साइट में ढेर लिगेसी वेस्ट का बायोरेमेडिएशन पद्धति से निस्तारण (Waste will be disposed by Bioremediation Method) किया जाएगा. लखनऊ नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर करायी है. इसके लिए टेंडर से निजी कंपनी का चयन किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को नगर निगम प्रशान ने एक प्री प्रपोजल बिड मीटिंग हुई.

स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक में प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया. इस दौरान लिगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर टेंडर डालने वाली प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विश्वस्तरीय पटल पर अपरायी जा रही नवीन तकनीकियों व निस्तारण के दौरान पर्यावरणीय क्षति को न्यूनतम रखने के लिए सुझावों की जानकारी ली गयी. नगर आयुक्त ने सुझावों को वित्तीय नियमों की परिधि में शामिल करते हुए बिड डाक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ईकोग्रीन के फेल होने के बाद नगर निगम ने प्लांट में ढेर पुराने वेस्ट के निस्तारण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

विगत महीने नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) को सर्वे में यहां 18 लाख मीट्रिक टन कूड़ा ढेर मिला था. लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की समस्या नगर निगम के सामने थी. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने टेंडर निकाले थे. इसमें कई विदेशी कपंनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. सोमवार को प्री बिड मीटिंग में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता वि.या., मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पर्यावरण अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों में सीएसआईआर्र-आईआईटीआर से डॉ. प्रीती चर्तुवेदी भार्गव, डॉ. मनिकम, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिवांक त्रिपाठी, नीरी नागपुर से सुनील कुमार, नैक आफ इंडिया लि. से सुधाकर तिवारी व दीपक त्रिपाठी, ग्रीनस एनर्जी एंड सॉल्यून्स प्रा. लि. से शुभम श्रोत्रिया, बीवीजी इंडिया लि. से हिमांशु श्रीवास्तव ने सुझाव दिए.

इनके अलावा नौ फर्मों ने आनलाइन प्रतिभाग किया. पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि इसके माध्यम से शिवरी प्लांट में डंप साइट पर लिगेसी वेस्ट (Legacy waste at dump site at Shivri Plant) बायोरेमेडिएशन पद्धति से निस्तारण व जनित बाईप्रोडेक्ट के समुचित निस्तारण के संबंध में प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विश्वस्तरीय पटल पर अपनायी जा रही तकनीकियों व निस्तारण के दौरान पर्यावरणीय क्षति को न्यूनतम रखने के लिए सुझाव दिए गए.

ये भी पढ़ें-Vegetables Price Update: 8 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा प्याज

लखनऊ: लखनऊ में शिवरी प्लांट (Shivri Plant in Lucknow) पर डम्प साइट में ढेर लिगेसी वेस्ट का बायोरेमेडिएशन पद्धति से निस्तारण (Waste will be disposed by Bioremediation Method) किया जाएगा. लखनऊ नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर करायी है. इसके लिए टेंडर से निजी कंपनी का चयन किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को नगर निगम प्रशान ने एक प्री प्रपोजल बिड मीटिंग हुई.

स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक में प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया. इस दौरान लिगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर टेंडर डालने वाली प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विश्वस्तरीय पटल पर अपरायी जा रही नवीन तकनीकियों व निस्तारण के दौरान पर्यावरणीय क्षति को न्यूनतम रखने के लिए सुझावों की जानकारी ली गयी. नगर आयुक्त ने सुझावों को वित्तीय नियमों की परिधि में शामिल करते हुए बिड डाक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ईकोग्रीन के फेल होने के बाद नगर निगम ने प्लांट में ढेर पुराने वेस्ट के निस्तारण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

विगत महीने नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) को सर्वे में यहां 18 लाख मीट्रिक टन कूड़ा ढेर मिला था. लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की समस्या नगर निगम के सामने थी. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने टेंडर निकाले थे. इसमें कई विदेशी कपंनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. सोमवार को प्री बिड मीटिंग में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता वि.या., मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पर्यावरण अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों में सीएसआईआर्र-आईआईटीआर से डॉ. प्रीती चर्तुवेदी भार्गव, डॉ. मनिकम, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिवांक त्रिपाठी, नीरी नागपुर से सुनील कुमार, नैक आफ इंडिया लि. से सुधाकर तिवारी व दीपक त्रिपाठी, ग्रीनस एनर्जी एंड सॉल्यून्स प्रा. लि. से शुभम श्रोत्रिया, बीवीजी इंडिया लि. से हिमांशु श्रीवास्तव ने सुझाव दिए.

इनके अलावा नौ फर्मों ने आनलाइन प्रतिभाग किया. पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि इसके माध्यम से शिवरी प्लांट में डंप साइट पर लिगेसी वेस्ट (Legacy waste at dump site at Shivri Plant) बायोरेमेडिएशन पद्धति से निस्तारण व जनित बाईप्रोडेक्ट के समुचित निस्तारण के संबंध में प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विश्वस्तरीय पटल पर अपनायी जा रही तकनीकियों व निस्तारण के दौरान पर्यावरणीय क्षति को न्यूनतम रखने के लिए सुझाव दिए गए.

ये भी पढ़ें-Vegetables Price Update: 8 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा प्याज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.