लखनऊ: एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के विवादित बयान का देश भर विरोध हो रहा है. वारिस पठान के यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि, वारिस पठान और ओवैसी बंधु पर दिल्ली के शाहीन बाग में धरने में बैठी महिलाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं.
वसीम रिजवी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि, मुस्लिम औरतों को धरने पर बैठा कर ओवैसी बन्धु उन्हें उकसा रहे हैं और उन्हें शेरनियां बता रहे हैं, लेकिन ओवैसी और वारिस पठान के खुद के घर की शेरनियां किस धरने में बैठी हैं वह यह बात भी मुसलमानों को जरूर बताएं.
वारिस पठान के विवादित बयान पर वसीम रिजवी ने कहा कि, ओवैसी बन्धु लोगों को सीधी धमकी दे रहे हैं. इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि वह मुसलमानों को उकसा कर हिंदुओ के खिलाफ भड़का रहे हैं.
आपको बता दें कि, एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने 15 करोड़ मुसलमानों को 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ने का विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से लगातार बवाल मचा हुआ है. वहीं अब शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी वारिस पठान और ओवैसी भाइयों पर हमला बोला है.