लखनऊ: पिछले एक वर्ष से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. शनिवार को मुतवल्ली कोटे से दो सदस्य पदों के लिए 7 मुतवल्लियों ने दावेदारी की है. इसमें पूर्व चेयरमैन और शिया यतीम खाने के मुतवल्ली वसीम रिजवी भी शामिल हैं. ताल ठोंकने वालों में भाजपा नेता और कर्बला तालकटोरा के मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी भी हैं.
चुनाव अधिकारी ने की नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा
चुनाव अधिकारी ए.के सिंह ने शनिवार को नामांकन का समय सम्पन्न होने के बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच की. मुतवल्ली कोटे से 7 और संसद सदस्य कोटे से महज़ एक नामांकन दर्ज हुआ है. रामपुर से कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने सांसद कोटे से सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. हालांकि दूसरे सांसद पद से सदस्य के लिए कोई नहीं पहुंचा. वहीं विधान मंडल कोटे से दो सदस्य पद के लिए भी किसी ने शनिवार को समय समाप्त होने तक नामांकन नहीं किया.
20 अप्रैल को होगा सदस्य पद के लिए चुनाव
शासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे तक नाम वापसी लिया जा सकता है, जिसके बाद सोमवार को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का एलान सोमवार को इंदिरा भवन स्तिथ वक्फ बोर्ड दफ्तर से किया जाएगा, जिसके बाद आगामी 20 अप्रैल को चुनाव होगा.
शिया वक्फ बोर्ड चुनाव: सदस्य पद के लिए वसीम रिजवी समेत 7 मुतवल्लियों ने ठोंकी दावेदारी
यूपी में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में सदस्य पद के 7 मुतवल्लियों ने दावेदारी ठोंकी है. इनमें वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी भी शामिल हैं. इससे पहले वसीम रिजवी दो बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे.
लखनऊ: पिछले एक वर्ष से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. शनिवार को मुतवल्ली कोटे से दो सदस्य पदों के लिए 7 मुतवल्लियों ने दावेदारी की है. इसमें पूर्व चेयरमैन और शिया यतीम खाने के मुतवल्ली वसीम रिजवी भी शामिल हैं. ताल ठोंकने वालों में भाजपा नेता और कर्बला तालकटोरा के मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी भी हैं.
चुनाव अधिकारी ने की नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा
चुनाव अधिकारी ए.के सिंह ने शनिवार को नामांकन का समय सम्पन्न होने के बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच की. मुतवल्ली कोटे से 7 और संसद सदस्य कोटे से महज़ एक नामांकन दर्ज हुआ है. रामपुर से कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने सांसद कोटे से सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. हालांकि दूसरे सांसद पद से सदस्य के लिए कोई नहीं पहुंचा. वहीं विधान मंडल कोटे से दो सदस्य पद के लिए भी किसी ने शनिवार को समय समाप्त होने तक नामांकन नहीं किया.
20 अप्रैल को होगा सदस्य पद के लिए चुनाव
शासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे तक नाम वापसी लिया जा सकता है, जिसके बाद सोमवार को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का एलान सोमवार को इंदिरा भवन स्तिथ वक्फ बोर्ड दफ्तर से किया जाएगा, जिसके बाद आगामी 20 अप्रैल को चुनाव होगा.