लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के यूपी दौरे से पहले जहां एक तरफ प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है, वहीं अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिज़वी ने भी ओवैसी पर तंज कसा है. वसीम रिज़वी ने ओवैसी को इस्लामिक रावण करार देते हुए अयोध्या से उनके चुनावी अभियान पर कई सवाल उठा दिए हैं.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का इस्लामिक रावण (Islamic Ravana) यानी असदुद्दीन ओवैसी अपने तीन दिन के दौरे पर अयोध्या आ रहा है. लेकिन अयोध्या लिखना उसे गवारा नहीं है. अयोध्या से उसे ऐसी नफरत है कि पूरा क्षेत्र अयोध्या घोषित हो जाने के बाद भी उसको वो अपने पोस्टरों में फैजाबाद लिख रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी में टूरिज्म की असीम संभावनाएं, अयोध्या-काशी पर है विशेष फोकस: मुकेश मेश्राम
राम मंदिर से शुरू करना चाहिए चुनावी अभियान
वसीम रिज़वी ने असदुद्दीन ओवैसी को सुझाव देते हुए कहा कि रुदौली के मकबरे से अपना चुनावी अभियान शुरू करने की जगह आपको कुछ चंद कदमों की दूरी पर बने राम मंदिर से इसकी शुरूआत करनी चाहिए. रिज़वी ने कहा कि अगर अयोध्या आप आ रहे हैं तो किसी मजार या मकबरे से नहीं बल्कि राम के जन्मस्थान से चुनाव अभियान शुरू करें.