ETV Bharat / state

वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु पर लगाए गंभीर आरोप, सबूत होने की कही बात

कुरान के खिलाफ याचिका दायर करने से आहत लखनऊ के इमामे जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं रविवार को वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर हमलावर होते हुए वीडियो जारी किया. वसीम रिजवी ने इस दौरान मौलाना पर कई गम्भीर आरोप लगाए.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:41 PM IST

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ देश के मुसलमानों का गुस्सा देखा जा रहा है. कुरान के खिलाफ याचिका दायर करने से आहत वसीम रिजवी के खिलाफ लखनऊ के इमामे जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं रविवार को वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर हमलावर होते हुए वीडियो जारी किया. वसीम रिजवी ने इस दौरान मौलाना पर कई गम्भीर आरोप लगाए.

वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु पर लगाए गंभीर आरोप.

वक्फखोर का लगाया आरोप
मौलाना कल्बे जवाद द्वारा अपने खिलाफ मोर्चा खोले जाने से नाराजज वसीम रिजवी ने रविवार को मीडिया में अपना वीडियो जारी कर मौलाना पर जमकर हमला बोला. रिजवी ने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद को किस-किस टाइटल से नवाजा जाए क्योंकि वह आफताब ए शरियत नहीं वक्फखोर है. रिजवी ने कहा कि उनके पास कई ऐसे सबूत है जिसमें कब्रों के सौदे किए गए हैं और एक एक कब्र 4 से 5 लाख रुपये में बेची गई है. रिजवी यहीं नहीं रुके उन्होंने मौलाना के परिवार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि झूट इस घराने की मिरास है. आगे बोलते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि झूट को बड़ी सच्चाई के साथ लोगों में पेश कर देना यह हुनर मौलाना में मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः-शक में पति बना हैवान, तार से सिला पत्नी का गुप्तांग

'दस वर्ष से नहीं गया नेपाल'
मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी पर नेपाल में कुछ असामाजिक तत्वों से मुलाकात की बात कही थी. इसका पलटवार करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि आजकल लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मौलाना बयान दे रहे हैं कि मैं कुछ दिन पहले नेपाल गया था, लेकिन मैं पिछले 10 वर्षों से नेपाल नहीं गया और मैं देश का गद्दार नहीं हूं. मौलाना कल्बे जवाद की तरह मैं किसी विदेशी ताकतों का एजेंट नहीं हूं. वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईरान के एजेंट हैं और ईरान उन्हें पैसा मुहैया कराता है.

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ देश के मुसलमानों का गुस्सा देखा जा रहा है. कुरान के खिलाफ याचिका दायर करने से आहत वसीम रिजवी के खिलाफ लखनऊ के इमामे जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं रविवार को वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर हमलावर होते हुए वीडियो जारी किया. वसीम रिजवी ने इस दौरान मौलाना पर कई गम्भीर आरोप लगाए.

वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु पर लगाए गंभीर आरोप.

वक्फखोर का लगाया आरोप
मौलाना कल्बे जवाद द्वारा अपने खिलाफ मोर्चा खोले जाने से नाराजज वसीम रिजवी ने रविवार को मीडिया में अपना वीडियो जारी कर मौलाना पर जमकर हमला बोला. रिजवी ने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद को किस-किस टाइटल से नवाजा जाए क्योंकि वह आफताब ए शरियत नहीं वक्फखोर है. रिजवी ने कहा कि उनके पास कई ऐसे सबूत है जिसमें कब्रों के सौदे किए गए हैं और एक एक कब्र 4 से 5 लाख रुपये में बेची गई है. रिजवी यहीं नहीं रुके उन्होंने मौलाना के परिवार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि झूट इस घराने की मिरास है. आगे बोलते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि झूट को बड़ी सच्चाई के साथ लोगों में पेश कर देना यह हुनर मौलाना में मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः-शक में पति बना हैवान, तार से सिला पत्नी का गुप्तांग

'दस वर्ष से नहीं गया नेपाल'
मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी पर नेपाल में कुछ असामाजिक तत्वों से मुलाकात की बात कही थी. इसका पलटवार करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि आजकल लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मौलाना बयान दे रहे हैं कि मैं कुछ दिन पहले नेपाल गया था, लेकिन मैं पिछले 10 वर्षों से नेपाल नहीं गया और मैं देश का गद्दार नहीं हूं. मौलाना कल्बे जवाद की तरह मैं किसी विदेशी ताकतों का एजेंट नहीं हूं. वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईरान के एजेंट हैं और ईरान उन्हें पैसा मुहैया कराता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.