लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से दिए गए अयोध्या भूमि विवाद के फैसले पर देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं राम मंदिर का एक लंबे वक्त से हिमायत कर रहे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने इस फैसलों को सबकी जीत बताई है.
रविवार को बयान देते हुए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद पर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत का इतना अच्छा फैसला आया है, जिसमें कोई पक्ष हारा नहीं और सबकी जीत हुई. रिज़वी ने कहा कि मंदिर वालों को मंदिर मिला और मस्जिद वालों को मस्जिद मिली. रिज़वी ने आगे कहा कि इस फैसले से पूरा देश मुतमईन (सन्तुष्ट) है और शांत है, क्योंकि पूरे देश को यह फैसला मंजूर है.
ये भी पढ़ें- रामजन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार - परमहंस, सिंघल और आडवाणी
शनिवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने एक लंबे वक्त से चले आ रहे अयोध्या भूमि विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, जिसको पूरे देश ने सम्मान के साथ स्वागत किया और देश की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखा.