लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और 17 मुकदमों में वांछित चल रहे इजरायल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली गलने के चलते इजरायल घायल हो गया. घायल इजरायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के इस कार्य के बाद घटना को अंजाम देने वाली टीम को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
इजरायल के ऊपर थाना मडियाहू, अलीगंज, बीकेटी सहित सीतापुर में लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एसीपी मोहनलालगंज संजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला सहित क्राइम टीम की ज्वाइंट कमिश्नर ने सराहना की.
लंबे समय से थी इजरायल की तलाश
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस को इजरायल की लंबे समय से तलाश थी. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने वाला है. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी की और चेकिंग के दौरान इजरायल को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही इजरायल ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इजरायल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.