लखनऊ: प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है. बीते दिनों चुनाव आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को पूरा करने की डेडलाइन को बढ़ाते हुए 21 जनवरी 2021 कर दिया है. इसके बाद अब 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा.
नए युवाओं को भी मिलेगा मौका
4 दिसंबर 2020 को चुनाव आयोग की ओर से पत्र जारी कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को 22 जनवरी 2021 तक करने के निर्देश जारी किए गए थे. इससे पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को दिसंबर 2020 तक पूरा करना था. यदि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य दिसंबर 2020 तक ही किया जाता, तो उसमें 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के ही मतदाता बनते. अब 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा.
3 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
वीडियो फाइनेंस नोडल पंचायती चुनाव विपिन ने बताया कि नए निर्देशों के तहत हमें 22 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करना है. इससे पहले 3 जनवरी 2021 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचन नामावलियों का निरीक्षण किया जाएगा. 3 जनवरी 2021 तक 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी निर्वाचित को के दावे स्वीकार किए जाएंगे. 4 जनवरी से 11 जनवरी तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा. साथ ही 12 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी और 22 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.