ETV Bharat / state

दृष्टिबाधित रेल कर्मियों ने समस्या को लेकर रेल मंत्री से लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:03 AM IST

भारतीय रेलवे के दृष्टिबाधित रेल कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर रेल मंत्री से मदद की गुहार लगाई है. दृष्टिबाधित रेलकर्मी जर्जर मकान की मरम्मत से लेकर बिजली कनेक्शन और बोर्ड को ठीक करने के लिए तीन महीने से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

दृष्टिबाधित रेल कर्मियों ने समस्या को लेकर रेल मंत्री से लगाई मदद की गुहार
दृष्टिबाधित रेल कर्मियों ने समस्या को लेकर रेल मंत्री से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ: भारतीय रेलवे यात्रियों से लेकर के कर्मचारियों तक की सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने नजर आती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर रेलवे की ब्रिज वर्कशाॅप के तीन दृष्टिबाधित रेलकर्मी बिजली कनेक्शन, जर्जर मकान की मरम्मत के लिए महीनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन बड़ी-बड़ी सुविधाओं के दावे करने वाले अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में थक हार कर रेल कर्मियों ने रेलमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.


अपनी समस्या लेकर दौड़ रहे रेलकर्मी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. आलम यह है कि दृष्टिबाधित रेलकर्मियों तक की सुनवाई नहीं हो रही है. रेल कर्मियों को उनके काम के लिए महीनों दौड़ाया जा रहा है. जर्जर सड़क से लेकर पेयजल तक के संकट से काॅलोनियों में रहने वाले रेलकर्मियों को जूझना पड़ रहा है. ताजा मामला उत्तर रेलवे की ब्रिज वर्कशाॅप का है, जहां दृष्टिबाधित कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार परेशान हैं. दृष्टिबाधित रेलकर्मी जर्जर मकान की मरम्मत से लेकर बिजली कनेक्शन और बोर्ड को ठीक करने के लिए तीन महीने से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. अंत में उन्होंने रेलमंत्री से मदद मांगी है.

दिल्ली जाकर मंत्री से मांगेंगे मदद

टेक्नीशियन पद पर कार्यरत एक कर्मचारी और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिबाधित हैं. कर्मचारी ने बताया कि पहले उन्हें रेलवे क्वार्टर के लिए छह महीने तक दौड़ाया गया, फिर डीआरएम की मदद से उन्हें रेलवे क्वार्टर मिला. इसके बाद जर्जर क्वार्टर की मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं,लेकिन वह लगातार टरका रहे हैं. ऐसे में अगर सुनवाई नहीं हुई तो दिल्ली जाकर रेलमंत्री से मदद मांगेंगे.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी अनदेखी

नाॅदर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडलमंत्री आरके पांडेय ने बताया कि रेलकर्मियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले को लेकर लखनऊ मंडल प्रशासन से बातचीत की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी करवाई जाएगी. साथ ही रेलकर्मियों की समस्याएं जल्द से जल्द निस्तारित करवाई जाएंगी.

लखनऊ: भारतीय रेलवे यात्रियों से लेकर के कर्मचारियों तक की सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने नजर आती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर रेलवे की ब्रिज वर्कशाॅप के तीन दृष्टिबाधित रेलकर्मी बिजली कनेक्शन, जर्जर मकान की मरम्मत के लिए महीनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन बड़ी-बड़ी सुविधाओं के दावे करने वाले अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में थक हार कर रेल कर्मियों ने रेलमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.


अपनी समस्या लेकर दौड़ रहे रेलकर्मी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. आलम यह है कि दृष्टिबाधित रेलकर्मियों तक की सुनवाई नहीं हो रही है. रेल कर्मियों को उनके काम के लिए महीनों दौड़ाया जा रहा है. जर्जर सड़क से लेकर पेयजल तक के संकट से काॅलोनियों में रहने वाले रेलकर्मियों को जूझना पड़ रहा है. ताजा मामला उत्तर रेलवे की ब्रिज वर्कशाॅप का है, जहां दृष्टिबाधित कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार परेशान हैं. दृष्टिबाधित रेलकर्मी जर्जर मकान की मरम्मत से लेकर बिजली कनेक्शन और बोर्ड को ठीक करने के लिए तीन महीने से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. अंत में उन्होंने रेलमंत्री से मदद मांगी है.

दिल्ली जाकर मंत्री से मांगेंगे मदद

टेक्नीशियन पद पर कार्यरत एक कर्मचारी और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिबाधित हैं. कर्मचारी ने बताया कि पहले उन्हें रेलवे क्वार्टर के लिए छह महीने तक दौड़ाया गया, फिर डीआरएम की मदद से उन्हें रेलवे क्वार्टर मिला. इसके बाद जर्जर क्वार्टर की मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं,लेकिन वह लगातार टरका रहे हैं. ऐसे में अगर सुनवाई नहीं हुई तो दिल्ली जाकर रेलमंत्री से मदद मांगेंगे.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी अनदेखी

नाॅदर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडलमंत्री आरके पांडेय ने बताया कि रेलकर्मियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले को लेकर लखनऊ मंडल प्रशासन से बातचीत की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी करवाई जाएगी. साथ ही रेलकर्मियों की समस्याएं जल्द से जल्द निस्तारित करवाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.