लखनऊ : जिले के हजरतगंज इलाके में चिड़ियाघर पर पर्यटकों की भारी भीड़ दिखाई दी. इस दौरान लोग खुद भी कोविड-19 के प्रति बेपरवाह रहे, तो प्रशासन की तरफ से भी काफी लापरवाही बरती गई. इस दौरान टिकट काउण्टर पर भारी भीड़ दिखाई दी. बिना डिस्टेंसिंग के लाईन लगी रही तो वहीं लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था.
चिड़ियाघर प्रशासन बना मूकदर्शक
लखनऊवासियों में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. आज दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तमाम इलाकों से लोग पर्यटन स्थलों पर परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. अगर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके स्थित चिड़ियाघर की बात करें तो वहां पर सैकड़ों की तादाद में लोग टिकट काउंटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे. इस दौरान न ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही चेहरे पर मास्क लगाया. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. इन हालात में भी चिड़ियाघर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
भीड़ के बीच टिकट खरीदने से बचते रहे जागरुक पर्यटक
परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने पहुंचे गोमती नगर के रहने वाले उपेंद्र का कहना है कि टिकट काउंटर पर भारी भीड़ लगी हुई है. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है, और न ही लोगों ने मास्क लगा रखा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिला टिकट
कुंती नगर की रहने वाली अर्चना ने बताया कि वह पिछले आधे घंटे से ज्यादा समय तक लाइन में लगी हैं. पर अभी तक टिकट नहीं खरीद पा रही हैं. इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि टिकट विंडो पर लोग सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं. मायूस होते हुए कहा कि अब टिकट नहीं खरीद पाएंगे इसलिए बच्चों के साथ वापस लौट रहे हैं.