लखनऊ: गोमती नगर थाना क्षेत्र में बीती 17 जुलाई की रात को घर में एक युवक की मौत हो गई थी. युवक का नाम विश्वजीत था. जो एक निजी अस्पताल में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे. विश्वजीत की मौत को करीब 20 दिन बीत चुके है. इसके बावजूद पुलिस अब तक युवक की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है.
- जहां के रहने वाले विश्वजीत की 17 जुलाई की रात मौत हो गई थी.
- पुलिस के अनुसार विश्वजीत नशे में थे.
- बालकनी से नीचे गिरने और दीवार पर लगी लोहे की रॉड शरीर में घुसने से मौत हो गई.
- लेकिन पुलिस की जांच में रेलिंग पर विश्वजीत के खून के निशान नहीं मिले.
- जिसके बाद विश्वजीत की मौत हत्या है या दुर्घटना गुत्थी में उलझ गई थी.
क्या है मां का कहना
- विश्वजीत रात को करीब 1 बजे मेरे पास आया.
- बोला मां मुझे बचा लो, मैं बेड से गिर गया हूं.
- आनन-फानन में विश्वजीत के बड़े भाई उसे हॉस्पिटल ले गए.
- जहां विश्वजीत के दिल की सर्जरी होती है.
- इसके बावजूद विश्वजीत की हॉस्पिटल में मौत हो गई.
मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में फॉरेंसिक और सीन रिकंस्ट्रक्शन की जांच कराई गई है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.