ETV Bharat / state

लखनऊ: बीजेपी विधायक ने सब्जी वाले को धमकाया, वीडियो वायरल - चरखारी विधानसभा सीट से विधायक

भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत के गोमती नगर स्थित आवास पर आए सब्जी बेचने वाले के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सब्जी वाले को धमका रहे हैं और उसे दोबारा मोहल्ले में न आने की धमकी दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

viral video of bjp mla brij bhushan rajput
भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत का वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:10 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक का विवादित वीडियो वायरल हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के महोबा के चरखारी विधानसभा सीट से विधायक बृजभूषण शरण राजपूत के द्वारा गोमती नगर आवास के पास सब्जी बेचने आए विक्रेता को धमकाकर भगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक सब्जी वाले से नाम पूछते हैं तो वह अपना नाम राजकुमार बताता है, जिससे विधायक नाराज हो गए. उन्होंने सब्जी वाले से कहा कि तुम अपनी पहचान को छिपा रहे हो. इसके बाद उन्होंने उसके बेटे से उसका नाम पूछा और बेटे द्वारा मुस्लिम नाम बताए जाने के बाद विधायक बृजभूषण राजपूत ने सब्जी वाले को धमकाकर भगा दिया.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी ने मुसलमानों से सब्जी या कोई अन्य सामान खरीदने को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने ईटीवी भारत को फोन पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. आजकल सब्जी वाले अपनी पहचान छिपाकर सब्जी बेच रहे हैं. उसके पास आई कार्ड भी नहीं था. जब नाम पूछा तो शक हुआ. पहले उसने अपना नाम राजकुमार बताया. बाद में उसके बेटे ने अजीजुर्रहमान बताया. उसके झूठ बोलने पर हमने उसे डांट कर भगा दिया.

ETV BHARAT से बोले सब्जी और फल विक्रेता, 'नाम बताने में डर कैसा'

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि पार्टी इस तरह के बयानों का बिल्कुल समर्थन नहीं करती है. हम इसका संज्ञान लेंगे. बयानबाजी करने वाले विधायकों को पार्टी ने पहले भी नोटिस दी है. पार्टी फोरम पर इस पर चर्चा करने के बाद फैसला किया जाएगा.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक का विवादित वीडियो वायरल हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के महोबा के चरखारी विधानसभा सीट से विधायक बृजभूषण शरण राजपूत के द्वारा गोमती नगर आवास के पास सब्जी बेचने आए विक्रेता को धमकाकर भगाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो में भाजपा विधायक सब्जी वाले से नाम पूछते हैं तो वह अपना नाम राजकुमार बताता है, जिससे विधायक नाराज हो गए. उन्होंने सब्जी वाले से कहा कि तुम अपनी पहचान को छिपा रहे हो. इसके बाद उन्होंने उसके बेटे से उसका नाम पूछा और बेटे द्वारा मुस्लिम नाम बताए जाने के बाद विधायक बृजभूषण राजपूत ने सब्जी वाले को धमकाकर भगा दिया.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी ने मुसलमानों से सब्जी या कोई अन्य सामान खरीदने को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने ईटीवी भारत को फोन पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. आजकल सब्जी वाले अपनी पहचान छिपाकर सब्जी बेच रहे हैं. उसके पास आई कार्ड भी नहीं था. जब नाम पूछा तो शक हुआ. पहले उसने अपना नाम राजकुमार बताया. बाद में उसके बेटे ने अजीजुर्रहमान बताया. उसके झूठ बोलने पर हमने उसे डांट कर भगा दिया.

ETV BHARAT से बोले सब्जी और फल विक्रेता, 'नाम बताने में डर कैसा'

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि पार्टी इस तरह के बयानों का बिल्कुल समर्थन नहीं करती है. हम इसका संज्ञान लेंगे. बयानबाजी करने वाले विधायकों को पार्टी ने पहले भी नोटिस दी है. पार्टी फोरम पर इस पर चर्चा करने के बाद फैसला किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.