लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 अपने पांचवें चरण में आ चुका है. आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है. वहीं आज इस महापर्व पर कई वीआईपी उम्मीदवारों ने भी अपना मतदान किया है.
लोकतंत्र के महापर्व में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने शहर की जनता से भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज चुनाव शुरू हो चुके हैं और गन्ना संस्थान स्थित आदर्श मतदान केंद्र में डीजीपी ओपी सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह मतदान करने पहुंचे.
गोमती नगर के एसकेडी एकेडेमी में आदर्श मतदाता केन्द्र बनाया गया है. यहां पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी एल वैंकटेश्वर लू अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे और मतदान किया.
गोमती नगर के विपुल खंड में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले लखनऊ सीट पर उन्हें कितनी बढ़त मिलेगी इसका फैसला मतदाता ही करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में जाकर अपना मतदान किया.
भाजपा सरकार में मंत्री बृजेश पाठक मतदान करने पहुंचे. मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी दर्ज कराई है.
बाराबंकी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने परिवार समेत पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील की.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट के लिए आशियाना स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल पर अपने मतदान का प्रयोग किया.
अमेठी राजघराने की रानी व भाजपा अमेठी विधानसभा की विधायक गरिमा सिंह अपने बेटे व बहु के साथ अमेठी के रामनगर बूथ पर वोट डालने पहुंचीं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पुराने लखनऊ के रस्तोगी इंटर कॉलेज में पहुंचकर अपना मतदान किया. दिनेश शर्मा ने लाइन में लगकर अपनी बारी का आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक इंतजार किया, जिसके बाद अपना मत डालकर अवाम से इस पर्व में भाग लेने की अपील की.