लखनऊ: फैजाबाद रोड पर स्थित सेमरा और आस-पास का इलाका अतिक्रमण से जूझ रहा है. दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा है. शनिवार को सेमरा गांव जाने वाली सड़क पर दुकानों के सामने लोहे के एंगल लगा कर अतिक्रमण करने को लेकर शुरू हुआ बवाल रविवार को भी जारी रहा. विवाद उस समय शुरू हुआ जब कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने एंगल लगाकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया, जिसके बाद गांव वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में गांव वाले एकत्र हो गए. ग्राम वासियों ने चिनहट थाने में इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा किया.
अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े ग्रामवासी
ग्रामीण अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्राम वासियों का कहना है कि अतिक्रमण से गांव की ओर जाने वाला मार्ग सकरा हो गया है. इसी मार्ग से होकर कई बहुखंडी इमारतों और पूर्वांचल एनक्लेव का भी रास्ता है. इस संदर्भ में क्षेत्रीय थाने का रवैया ठीक नहीं है.
क्षेत्रीय निवासी उमाशंकर मौर्य का कहना है कि जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर तत्काल अतिक्रमण हटाए, जिससे लोगों को आने जाने का रास्ता मिल सके. सेमरा निवासी बृजलाल कहते हैं कि अतिक्रमण के चलते दो वाहन एक साथ नहीं निकल सकते. क्रॉसिंग की स्थिति में किसी एक को अपना वाहन पीछे करना पड़ता है. जिन लोगों की दुकानें बनी हुई हैं, वह दूसरे गांव के रहने वाले हैं. इसलिए उन्हें ग्राम वासियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
तहसील दिवस में होगा निस्तारण
रविवार की सुबह मौके का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार ने दोनों पक्षों को तहसील दिवस पर आने को कहा है. निस्तारण होने तक यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है. तहसीलदार के जाने के बाद भी दुकान मालिकों व ग्राम वासियों के बीच कोई आमंत्रण का कोई हल नहीं निकल सका, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार का कहना है कि दोनों पक्षों को तहसील दिवस पर बुलाया गया है. समस्या का समाधान उसी दिन हो जाएगा. कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई होगी.