कानपुर: आरटीओ में लगातार दलालों के सक्रिय होने की शिकायत आ रही थी और इस खबर को लगातार ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिकता से उठाया. इसके बाद इस मामले में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने आरटीओ में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने अंदर और बाहर वीडियोग्राफी की और आरटीओ के कर्मचारियों और आरटीओ आए आमजन से पूछताछ भी की. यह कार्रवाई तब से लगातार जारी है, इस दौरान कई अधिकारी टीम की जानकारी पाकर ही गायब हो गए. वहीं टीम अभी कई लोगों से पूछताछ कर रही हैं.
पहले आरटीओ के बाहर फिर अंदर हुई जांच
विजिलेंस टीम ने सबसे पहले आरटीओ के बाहर बानी दुकानों की वीडियोग्राफी की. इसके बाद टीम ने अंदर जाकर लाइसेंस विभाग में लोगों से बातचीत की. इस दौरान टीम की खबर सुनकर कई अधिकारी आरटीओ से भाग निकले.
टीम को देख खाली हो गया आरटीओ
टीम जब दूसरे दिन आरटीओ पहुंची तो टीम को देख दलाल समेत कई कर्मचारी भी कुर्सी छोड़ भाग निकले. इसके साथ इस दौरान टीम ने तीन संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी की और कई कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया.
हो सकती है कई कर्मचारियों पर कार्रवाई
टीम ने दूसरे दिन तीन संदिग्ध लोगो को पकड़ा था. इन तीन लोगों से एक घंटे तक पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं टीम आसपास के कैफे, दलालों और बाबूओं के गठजोड़ के पहलू से भी अभी जांच कर रही है. जांच में जो भी अनियमितता पाई जा रही है उसकी जानकारी कर रही है. इसी के साथ टीम बाबूओं के फोन की भी जांच करेगी तकि पता चल सकें कि बाबू किन दलालों से बातचीत करते हैं. वहीं दलालों से पूछताछ में कई कर्मचारियों के भी नाम सामने आ रहे हैं, जिसके बाद इन पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है.
नौकरी खत्म लेकिन आरटीओ आना जारी
इस छापेमारी में चौकाने वाली बात भी सामने आई है कि कई आरटीओ कर्मचारियों की नौकरी खत्म हो चुकी है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वह नियमित आरटीओ आ रहे है और सुबह से शाम तक बैठते है. इस वजह से यह भी आशंका जताई दे रही है कि अब यही कर्मचारी दलालों को शह दे रहे हैं और दलाली का मकड़जाल फैलाए हुए.
रिपोर्ट बना भेज देंगे मुख्यालय
उप परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार को देर शाम विजिलेंस टीम की जानकारी हो गई थी. इसके बाद गुरुवार को आरटीओ प्रशासन संजय सिंह से बात की और कहा कि जल्द ही दलालों पर रोक न लगी तो रिपोर्ट बना मुख्यालय भेज देंगे.
आरटीओ में विजिलेंस टीम के छापे से मचा हड़कंप, कई कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज - आरटीओ में विजिलेंस की टीम की छापेमारी
आरटीओ में विजिलेंस की टीम ने अचानक छापा मारा. विजिलेंस के पहुंचते ही आरटीओ परिसर में अफरातफरी मच गई. छापेमारी के दौरान टीम ने अंदर और बाहर वीडियोग्राफी की और आरटीओ के कर्मचारियों और आरटीओ आए आमजन से पूछताछ भी की.
कानपुर: आरटीओ में लगातार दलालों के सक्रिय होने की शिकायत आ रही थी और इस खबर को लगातार ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिकता से उठाया. इसके बाद इस मामले में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने आरटीओ में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने अंदर और बाहर वीडियोग्राफी की और आरटीओ के कर्मचारियों और आरटीओ आए आमजन से पूछताछ भी की. यह कार्रवाई तब से लगातार जारी है, इस दौरान कई अधिकारी टीम की जानकारी पाकर ही गायब हो गए. वहीं टीम अभी कई लोगों से पूछताछ कर रही हैं.
पहले आरटीओ के बाहर फिर अंदर हुई जांच
विजिलेंस टीम ने सबसे पहले आरटीओ के बाहर बानी दुकानों की वीडियोग्राफी की. इसके बाद टीम ने अंदर जाकर लाइसेंस विभाग में लोगों से बातचीत की. इस दौरान टीम की खबर सुनकर कई अधिकारी आरटीओ से भाग निकले.
टीम को देख खाली हो गया आरटीओ
टीम जब दूसरे दिन आरटीओ पहुंची तो टीम को देख दलाल समेत कई कर्मचारी भी कुर्सी छोड़ भाग निकले. इसके साथ इस दौरान टीम ने तीन संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी की और कई कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया.
हो सकती है कई कर्मचारियों पर कार्रवाई
टीम ने दूसरे दिन तीन संदिग्ध लोगो को पकड़ा था. इन तीन लोगों से एक घंटे तक पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं टीम आसपास के कैफे, दलालों और बाबूओं के गठजोड़ के पहलू से भी अभी जांच कर रही है. जांच में जो भी अनियमितता पाई जा रही है उसकी जानकारी कर रही है. इसी के साथ टीम बाबूओं के फोन की भी जांच करेगी तकि पता चल सकें कि बाबू किन दलालों से बातचीत करते हैं. वहीं दलालों से पूछताछ में कई कर्मचारियों के भी नाम सामने आ रहे हैं, जिसके बाद इन पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है.
नौकरी खत्म लेकिन आरटीओ आना जारी
इस छापेमारी में चौकाने वाली बात भी सामने आई है कि कई आरटीओ कर्मचारियों की नौकरी खत्म हो चुकी है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वह नियमित आरटीओ आ रहे है और सुबह से शाम तक बैठते है. इस वजह से यह भी आशंका जताई दे रही है कि अब यही कर्मचारी दलालों को शह दे रहे हैं और दलाली का मकड़जाल फैलाए हुए.
रिपोर्ट बना भेज देंगे मुख्यालय
उप परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार को देर शाम विजिलेंस टीम की जानकारी हो गई थी. इसके बाद गुरुवार को आरटीओ प्रशासन संजय सिंह से बात की और कहा कि जल्द ही दलालों पर रोक न लगी तो रिपोर्ट बना मुख्यालय भेज देंगे.