लखनऊ: जहां एक ओर राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ पुलिस के कारनामों की घटनाएं भी देखने को मिल रही है. सोमवार को सोशल मीडिया पर मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली घैला चौकी पर तैनात सिपाही की ट्रैक्टर-ट्रॉली से वसूली का वीडियो वायरल हुआ था.
वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज घैला धर्मेंद्र सिंह चौहान व हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है जबकि एसएचओ मड़ियांव संतोष कुमार को लाइन हाजिर किया गया है.
वसूली को लेकर लखनऊ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि सिपाही की वसूली पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड व एसएचओ को क्यों लाइन हाजिर किया गया?
ये भी पढ़ें: लखनऊ: शुरू हुआ 'ऑपरेशन 420', अब धोखेबाजों की खैर नहीं
पहले भी वीडियो हो चुका है वायरल
राजधानी में पुलिस की वसूली करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजधानी में पुलिस के धन उगाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों गोमती नगर में वाहन चेकिंग के दौरान एक आरक्षी द्वारा 500 रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं अब मड़ियांव थाने की घैला चौकी के सिपाही की करतूत सामने आई है, जिसको लेकर लखनऊ पुलिस के कर्मचारी एक बार फिर सवालों के घेरे में है.