लखनऊ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह शांति पाठ में शामिल होने विकास नगर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए.
दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बेटी कामना (Vice President Jagdeep Dhankhar daughter Kamna) के पति कार्तिकेय की मामी रश्मि सिंह का 19 नवंबर को निधन हो गया था. निधन की सूचना के बाद से ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार वालों को सूचना दी थी कि वह शांति पाठ में जरूर शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन की सूचना देर रात में प्रशासन को मिली. इसके बाद नगर निगम की पूरी टीम रात भर विकास नगर मोहल्ले में आसपास साफ-सफाई में जुट गई और फिर सुबह दस बजे के करीब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया और अन्य ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति विकास नगर के लिए रवाना हो गए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने के बाद पुलिस ने सभी गलियों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया था. 11:00 बजे उपराष्ट्रपति शांति पाठ में पहुंचे और 45 मिनट रहने के बाद यहां से निकल गए.
यह भी पढ़ें- 5 साल पहले मर चुके डॉक्टर के नाम से चल रहा था अस्पताल, जांच में हुआ खुलासा