लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपने सभी कॉलेजों को मंगलवार को एक मार्मिक अपील जारी की. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा है कि कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत जनमानस ऑक्सीजन की कमी से व्यथित हैं. उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसके क्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी इंजीनियरिंग संस्थानों से अपील की जाती है कि उनके संस्थान में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर को जनमानस की आवश्यकतानुसार यथासम्भव उपलब्ध कराए जाने का कष्ट करें.
एकेटीयू से संबद्ध प्रदेश भर में 700 से ज्यादा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी जैसे तकनीकी संस्थान है. जानकारों की माने तो अगर यह संस्थान मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. तो हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को सहयोग मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें-मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर की बैठक, बनाई रणनीति
15 मई तक बंद है सभी डिग्री कॉलेज
राजधानी समेत प्रदेश भर के कॉलेज आगामी 15 मई तक के लिए बंद है. शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाएं भी डाल दी हैं. सिर्फ एकेटीयू में दो लाख से ज्यादा ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी सेमेस्टर परीक्षाएं होली से पहले हो गई थी. लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई के बाद अगर स्थितियां सामान्य हुई तो करीब 1 महीने में मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.