लखनऊ: राजभवन में राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए हैं. इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग में होने वाले सुधारों और गुणवत्तापरक शिक्षा देने को लेकर मंथन किया गया.
राजभवन में शुरू हुआ कुलपति सम्मेलन-
- राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में लखनऊ में कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया.
- सम्मेलन में एक बार फिर शिक्षकों की कमी को दूर किए जाने की मांग राज्यपाल राम नाईक से कुलपतियों की तरफ से की गई.
- विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के निर्धारण, नकल विहीन परीक्षा कराने सहित उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत होने वाले सुधारात्मक कदम उठाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
- कुलपति सम्मेलन में राज्य सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व संभाल रहे डॉ. दिनेश शर्मा को शामिल होना था लेकिन वह चेन्नई प्रवास के चलते शामिल नहीं हो सके.
- कुलपति सम्मेलन में सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए.
- मुख्य रूप से लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. पी. सिंह, एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक और पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर सहित तमाम कुलपति शामिल हैं.