ETV Bharat / state

अजीत हत्याकांड: अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का शुरू हुआ वेरिफिकेशन

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:41 PM IST

लखन में 6 जनवरी को हुए गैंगवार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बदमाशों ने नव विकसित इलाकों के अपार्टमेंट में रुक कर इस पूरी घटना की साजिश रची थी. घटना के बाद पुलिस विकसित इलाकों में बने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का ब्यौरा खंगाल रही है.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता पर 6 जनवरी को हुए गैंगवार में अजीत की हत्या हो गई थी, जिसके बाद बदमाशों ने नव विकसित इलाकों के अपार्टमेंट में रुक कर इस पूरी घटना की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद वें उन्हीं अपार्टमेंट में छिपे और देर रात मौका देख कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस विकसित इलाकों में बने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का ब्यौरा खंगाल रही है. साथ ही अपार्टमेंट में रहने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ भी विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके लिए पुलिस ने एक फॉर्मेट भी तैयार किया है. जिसकी एक प्रति फ्लैट मालिक को सत्यापन के रूप में सुपर्द की जाएगी.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने नई कॉलोनियों के हाई राइज अपार्टमेंट और बिला में रहने वाले लोगों का ब्यौरा जुटाने में पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. वहीं एक अभियान भी विशेष अभियान के रूप में शुरू किया है, जिसके तहत पुलिस कर्मियों को जानकीपुरम, मड़ियांव, गुडंबा, चिनहट, विभूति खंड, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार सहित नव विकसित कॉलोनी वालों के लिए थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक दरोगा को इसके लिए विशेष टास्क दिया गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम ने आवासीय समिति से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि "इस सत्यापन के काम को दो भागों में बांटकर किया जाना है. पहली श्रेणी में किराएदार का सत्यापन होगा और दूसरे श्रेणी में अपार्टमेंट के सोसाइटी के लोगों द्वारा रहने वालों की पूरी सूची तैयार करनी होगी. सत्यापन के बाद यह रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी जानी है. इसके लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट भी बांटा जा रहा है. अब देखना यह होगा कि लखनऊ में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जिस तरह सत्यापन का काम शुरू किया गया है. वह कितना सफल साबित होता है.

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता पर 6 जनवरी को हुए गैंगवार में अजीत की हत्या हो गई थी, जिसके बाद बदमाशों ने नव विकसित इलाकों के अपार्टमेंट में रुक कर इस पूरी घटना की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद वें उन्हीं अपार्टमेंट में छिपे और देर रात मौका देख कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस विकसित इलाकों में बने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का ब्यौरा खंगाल रही है. साथ ही अपार्टमेंट में रहने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ भी विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके लिए पुलिस ने एक फॉर्मेट भी तैयार किया है. जिसकी एक प्रति फ्लैट मालिक को सत्यापन के रूप में सुपर्द की जाएगी.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने नई कॉलोनियों के हाई राइज अपार्टमेंट और बिला में रहने वाले लोगों का ब्यौरा जुटाने में पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. वहीं एक अभियान भी विशेष अभियान के रूप में शुरू किया है, जिसके तहत पुलिस कर्मियों को जानकीपुरम, मड़ियांव, गुडंबा, चिनहट, विभूति खंड, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार सहित नव विकसित कॉलोनी वालों के लिए थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक दरोगा को इसके लिए विशेष टास्क दिया गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम ने आवासीय समिति से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि "इस सत्यापन के काम को दो भागों में बांटकर किया जाना है. पहली श्रेणी में किराएदार का सत्यापन होगा और दूसरे श्रेणी में अपार्टमेंट के सोसाइटी के लोगों द्वारा रहने वालों की पूरी सूची तैयार करनी होगी. सत्यापन के बाद यह रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी जानी है. इसके लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट भी बांटा जा रहा है. अब देखना यह होगा कि लखनऊ में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जिस तरह सत्यापन का काम शुरू किया गया है. वह कितना सफल साबित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.