लखनऊ : लविवि में पीजी में प्रवेश प्रक्रिया (PG admission process in LU) के तहत 11 विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 28 व 29 अक्टूबर को होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमकॉम (एप्लाइड इकोनॉमिक्स), एमएससी (बाॅटनी-माइक्रोबायोलॉजी), एमए-एमएससी स्टैटिस्टिक्स-बायोस्टैटिस्टिक्स, एमकॉम काॅमर्स, एलएलबी समेत एमए इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, अंग्रेजी, होम साइंस, जर्नलिस्म एंड मास कम्यूनिकेशन, समाज शास्त्र विषयों में प्रोविजनल सीट आवंटन जारी कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों को अपने सम्बंधित विषय के विभाग में अपने प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों की जांच के विभागाध्यक्ष कार्यालय में करानी होगी.
अभ्यर्थियों को यह अभिलेख सत्यापन में लाना होगा. चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए अपने साथ आवंटन पत्र, शुल्क रसीद, आवेदन फार्म, कक्षा से स्नातक तक के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, गैप सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, आय एवं ईडब्लूएस प्रमाण पत्र लाना होगा.
वहीं दूसरी ओर शिया पीजी कॉलेज ने गुरुवार को एलएलबी प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है. जिसमें लड़कों की कैटेगरी के लिए 61.13 फीसदी एवं लड़कियों की कैटेगरी के लिए 63.95 से 73.29 फीसदी कटऑफ जारी की है. प्रवेश निदेशक डाॅ. मिर्जा तैयब ने कहा कि पहली मेरिट की वैद्यता अवधि तक जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा नहीं की थी उनको ही सीट नहीं मिली थी, बची हुई सीटों पर मेरिट जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट जारी की गई है. जारी मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को दो नवम्बर तक सीट लॉककर शुल्क जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें : दीवान की पिटाई से पहले का वीडियो हुआ वायरल, दबंग दे रहे पुलिसकर्मी को धमकी
लखनऊ विश्वविद्यालय केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों को केकेवी कॉलेज में सीट आवंटित हुई है उन्हें 31 अक्टूबर तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. केकेवी के प्राचार्य प्रो. रमेशधर द्विवेदी ने कहा कि जिन छात्रों को एमएससी, एमकॉम और एमए विषयों में केकेवी कॉलेज आवंटित हुआ है उन छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद 31 अक्टूबर तक सम्बंधित विभाग में सम्पर्क कर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा. प्राचार्य ने कहा कि जो अभ्यर्थी इन तारीखों में सम्पर्क नहीं करते हैं उनका आवेदन रद्द कर दूसरे अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आरएम के बर्ताव से परेशान एआरएम, पत्र में लिखा कहीं पड़ न जाए हार्टअटैक