लखनऊः परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते वाहन स्वामियों को अब तक आरसी नहीं मिली. आरसी न मिलने से नाराज लोगों ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में हंगामा किया. हालांकि किसी तरह एआरटीओ प्रशासन ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
10 हजार आरसी हैं पेंडिंग
- हजारों वाहन राजधानी की सड़कों पर बिना आरसी के ही फर्राटा भर रहे हैं.
- लोगों को अब तक अपने वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) नहीं मिल पाया है.
- मंगलवार को कई वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने पहुंचे.
- आरटीओ कार्यालय में वर्तमान में 10 हजार आरसी बनाने के लिए पेंडिंग हैं.
- इसकी जानकरी होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
- अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
- अफसरों ने वाहन स्वामियों को बताया कि टेक्निकल बदलाव किए जा रहे हैं, इसी वजह से आरसी पेंडिंग चल रही है.
आरसी में कुछ बदलाव कर सिक्योरिटी फीचर डाले जा रहे हैं. इसी वजह से आरसी की डिलीवरी नहीं हो पा रही थी. सही समय पर आरसी न पहुंच पाने के चलते आज कुछ लोगों ने कार्यालय में आक्रोश व्यक्त किया. तकरीबन 10 हजार आरसी वर्तमान में पेंडिंग है. 4 से 5 दिन के अंदर डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
-संजय तिवारी, एआरटीओ