लखनऊः प्रदेश में सब्जियों के भाव में लगतार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की स्थानीय क्षेत्रों से आवक होने से दामों पर काफी फर्क पड़ रहा है, जब सब्जियों की स्थानीय क्षेत्रों से आवक बढ़ती है, तो दाम घट जाते हैं. वहीं, जब यहां से आवक कम होने लगती है, तो इनके दाम बढ़ने लगते है. तरोई, भिंडी जो पिछले माह में महंगे दामों पर बिक रहे थे, बीच में उनके दामों में थोड़ी राहत मिली थी. अब एक बार फिर इनकी कीमतें बढ़ गई हैं. बीते हफ्ते तरोई और भिंडी 50 रुपये किलो बिक रहे थे. दोनों सब्जियो की स्थानीय आवक बढ़ी, तो दाम कम हो गए. वहीं, बात करें लौकी,गोभी, टमाटर, हरी मटर की तो इनके दामों में थोड़ी राहत मिली है. स्थानीय क्षेत्रों से आवक होने से इनके भाव गिरे हैं. आइए जानते हैं 15 अप्रैल यानी शनिवार को सब्जियों के क्या भाव है.
मंडी में सब्जियों के भावः आलू 8 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, टमाटर 16 रुपये किलो, कटहल 25 रुपये किलो, नींबू 120 रुपये किलो, तोरई 35 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, मटर 60 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 14 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, गाजर 10 रुपये किलो और धनिया 80 रुपये किलो बिक रहा है.
उतार-चढ़ा लगातार जारीः सब्जियों में भाव में उतार चढ़ाव का पहला बड़ा कारण डीजल के दामों में इजाफा होना है. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है. बाहर से आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ बारिश भी इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ने का एक प्रमुख कारण है. बीते दिनों बारिश के कारण सब्जियों को नुकसान पहुंच था, जिसके चलते कुछ सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. वहीं, अब दर्जन भर से ज्यादा सब्जियां काफी कम कीमत पर बिक रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang : जानिए आज का पंचांग, क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त