ETV Bharat / state

Vegetable Rate : लखनऊ की मंडियों में बढ़े कई सब्जियों दाम, ये सब्जियां हुईं सस्ती

यूपी में सब्जी मंडियों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. त्योहारी सीजन की वजह से रोजमर्जा में इस्तेमाल होने वाली कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. हालांकि कई सब्जियों के दाम कम भी हुए हैं. देखें बुधवार को मंडी का क्या रहा हाल.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 11:09 AM IST

लखनऊ : मौसम में नमी आते ही सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. कई सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं और कई सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं. त्योहारी सीजन में आलू, बैंगन, पालक, सोया मेथी, गोभी और पत्ता गोभी के साथ प्याज के भाव बढ़ने लगे हैं. वहीं फुटकर बाजार में 120 रुपया में बिकने वाला शिमला मिर्च 60 रुपये किलो हो गई है.

लखनऊ में सब्जियों का रेट.
लखनऊ में सब्जियों का रेट.

व्यापारियों के अनुसार दीपावली के सीजन शुरू होने के असर बाजार पर भी पड़ने लगा है. इस दौरान कुछ सब्जियों के दाम बढ़ने लाजमी हैं. हालांकि पैदावार बढ़ने से कई सब्जियों के दाम आधे से ज्यादा कम हो गए हैं. बीते दिनों तक 160 रुपये किलो बिकने वाला शिमला मिर्च अब आधे दाम (60 रुपये किलो) में बिक रहा है. दूसरी सब्जियों की बात करें तो इनमें उतार चढ़ाव बना हुआ है. रकाबगंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचीं वंदना और मोनिका का कहना है कि कुछ दिनों पहले टमाटर की कीमत 20 किलो, आलू 20 रुपया किलो, गोभी और पत्ता गोभी 30 रुपया प्रति पीस बिक रही थी. इन दिनों कीमत बढ़ गई है. खरीदार रेनू, रेणुका, फातिमा का कहना है कि सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव से घर का बजट गड़बड़ा गया है.


मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 60 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.


.



यह भी पढ़ें : सूनी पड़ी है 20 साल पहले बनी मंडी, चौराहे पर लग रहा बाजार

Vegetable Price : मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम हुए कम, जानें थोक और फुटकर भाव में है कितना अंतर

लखनऊ : मौसम में नमी आते ही सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. कई सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं और कई सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं. त्योहारी सीजन में आलू, बैंगन, पालक, सोया मेथी, गोभी और पत्ता गोभी के साथ प्याज के भाव बढ़ने लगे हैं. वहीं फुटकर बाजार में 120 रुपया में बिकने वाला शिमला मिर्च 60 रुपये किलो हो गई है.

लखनऊ में सब्जियों का रेट.
लखनऊ में सब्जियों का रेट.

व्यापारियों के अनुसार दीपावली के सीजन शुरू होने के असर बाजार पर भी पड़ने लगा है. इस दौरान कुछ सब्जियों के दाम बढ़ने लाजमी हैं. हालांकि पैदावार बढ़ने से कई सब्जियों के दाम आधे से ज्यादा कम हो गए हैं. बीते दिनों तक 160 रुपये किलो बिकने वाला शिमला मिर्च अब आधे दाम (60 रुपये किलो) में बिक रहा है. दूसरी सब्जियों की बात करें तो इनमें उतार चढ़ाव बना हुआ है. रकाबगंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचीं वंदना और मोनिका का कहना है कि कुछ दिनों पहले टमाटर की कीमत 20 किलो, आलू 20 रुपया किलो, गोभी और पत्ता गोभी 30 रुपया प्रति पीस बिक रही थी. इन दिनों कीमत बढ़ गई है. खरीदार रेनू, रेणुका, फातिमा का कहना है कि सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव से घर का बजट गड़बड़ा गया है.


मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 60 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.


.



यह भी पढ़ें : सूनी पड़ी है 20 साल पहले बनी मंडी, चौराहे पर लग रहा बाजार

Vegetable Price : मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम हुए कम, जानें थोक और फुटकर भाव में है कितना अंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.