लखनऊ : दीपावली से पहले प्याज के साथ-साथ दूसरी सब्जियों के भी दाम बढ़ने लगे हैं. इन सब्जियों के बढ़े हुए दाम को लेकर जनता काफी परेशान है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो पिछले 15 दिनों से प्याज के दाम बहुत ही तेजी से बढ़े हैं. इसके अलावा टमाटर, चुकंदर, तरोई, सेम, गोभी, आलू, पालक के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आइए जानें क्या रहे सोमवार के मंडी और फुटकर बाजार में हरी सब्जियों के दाम.
लखनऊ की रकाबगंज सब्जी मंडी में खरीदने पहुंचीं जैनब का कहना है कि अभी तक प्याज 30-35 रुपये प्रति किलो के आसपास मिल रहा था. आज उसके दाम 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. लौकी 40 रुपये किलो हो गई है. तरोई के दाम 60 रुपये प्रति किलो है. परवल 60 रुपये किलो मिला है. अनामिका, रचना, अपर्णा, निशी, मनीषा ने बताया कि दीपावली करीब है. ऐसे में कम आमदनी वालों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. त्योहार को लेकर अभी काफी खरीदारी बाकी है. ऐसे में सब्जियों के तेवर से बजट गड़बड़ रहा है.
मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 60 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.
UP Vegetable Price: त्यौहारों के सीजन में महंग हुई सब्जियां, जानें क्या है आज का दाम