लखनऊ: सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. यूपी की राजधानी में दाम में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कीमत बढ़ने के कारण लोग अपनी मनपसंद सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. इससे खाने का जायका फीका पड़ गया है. गर्मियों के सीजन में हरी बैंगन, लौकी, साग, आलू, टमाटर, नींबू सभी के भाव बड़े हुए है. सब्जी खरीदने से पहले यहां देख लें आज 2 जून 2022 को क्या हैं नई कीमतें.
Vegetable Price today: आसमान छू रहे टमाटर और नींबू के दाम, फीका हो गया थाली का स्वाद - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
राजधानी लखनऊ में जहां टमाटर के बढ़ते दामों से लोग खासा परेशान हैं. वहीं, नींबू की कीमतों ने भी लोगों के दांत खट्टे कर रखे हैं. बदलते मौसम के चलते मंडियों में नींबू और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.
Vegetable Price today
लखनऊ: सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. यूपी की राजधानी में दाम में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कीमत बढ़ने के कारण लोग अपनी मनपसंद सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. इससे खाने का जायका फीका पड़ गया है. गर्मियों के सीजन में हरी बैंगन, लौकी, साग, आलू, टमाटर, नींबू सभी के भाव बड़े हुए है. सब्जी खरीदने से पहले यहां देख लें आज 2 जून 2022 को क्या हैं नई कीमतें.