लखनऊ: सब्जियों के दाम में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सब्जियों के रेट महंगे होने के कारण लोग अपनी मनपसंद की सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. बढ़ती महंगाई के चलते खाने की थाली का स्वाद फीका हो रहा है. आलू, टमाटर, बैंगन, लौकी, साग के अलावा गर्मियों के समय नींबू के दाम आसमान छू रहे है. जानिए आज (30 मई) को क्या सब्जियों का भाव.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15421622_2x1_images.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15421622_3x2_images.jpg)