लखनऊ : महंगाई का असर खानपान की चीजों पर भी पड़ रहा है. सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार है. अब त्योहारी सीजन में एक फिर सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. हालांकि सीजनली सब्जियों के दाम कुछ कम हैं. इसके चलते आम आदमी की थाली में हरी सब्जियां पहुंच रही हैं. आइए जानें शुक्रवार को क्या रहा मंडी और फुटकर बाजार में सब्जियों का भाव.
सब्जियों के राजा का भाव बढ़ा : बीते महीन में 20 रुपया का बिकने वाले आलू की कीमत नवरात्र में अचानक 30 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी. जो अभी तक बरकरार है. दरअसल नवरात्र में व्रत के कारण आलू की खपत थोड़ी बढ़ जाती है. ऐसे में 20 से 25 रुपये में बिक रहा आलू नवरात्र से 30 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. ऐसे में आम आदमी का रसोई में आलू कम ही दिख रहा है. ग्रहणी सुचित्रा का कहना है कि तरोई, पलक, सोया मेथी, भिंडी, लौकी, परवल सभी सब्जियों की कीमत 40 से 60 रुपये किलो तक है. इनके मुकाबले आलू अभी काफी सस्ता है. आलू तो सब्जियों का राजा है उसके बगैर रसोई की रौनक फीकी ही रहती है.
मंडी में सब्जियों के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 60 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.