लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मंडियों में सब्जियों के रेट में कोई खास कमी नहीं आ रही है. मंडी में क्षेत्रीय किसानों की फसल कम आने से किसी भी सब्जी के भाव स्थिर नहीं हो रहे हैं. बीते कई दिनों से धनिया, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी बीच अब महंगा प्याज भी खरीदारों के आंसू निकालने लगा है. पहले 20 से 25 रुपया प्रति किलों बिकने वाला प्याज अचानक 65 से 70 रुपया किलो तक पहुंच गया है.
डायन महंगाई से घर बजट संभलना मुश्किल : महिला खरीदारों का कहना है कि अभी तक प्याज के दाम बजट में थे. थोड़ा ऊपर नीचे करके प्याज का इस्तेमाल कर रहे थे. अब अचानक दाम दो गुने से ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में सलाद में प्याज कम करना पड़ रहा है. शालिनी, दिव्या, प्रियंका का कहना है कि सब्जी पर काफी महंगाई है. महंगाई डायन की वजह से घर का बजट गड़बड़ा रहा है. प्याज की कीमत कुछ ही दिनों में तीन गुना से ज्यादा हुए हैं. 20 से 25 रुपये किलो वाला प्याज अब 65 से 70 रुपये तक पहुंच गया है.
मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 60 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.
यह भी पढ़ें : Vegetable Price : नवरात्र से कम नहीं हो रहे सब्जियों के राजा के भाव, फुटकर बाजार में नहीं बदल रहा तरकारियों का स्वभाव
Vegetable Rate : लखनऊ की मंडियों में बढ़े कई सब्जियों दाम, ये सब्जियां हुईं सस्ती