लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) स्थिर हो गये हैं. करीब दो महीने के बाद टमाटर फिर से अपनी पुरानी कीमत पर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा था. बुधवार को मंडियों में 10 से 15 रुपये किलो बिकता नजर आया. मण्डी उपाध्यक्ष व टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव बताते है कि मंडियो में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. अगर यही हाल रहा, तो किसानों की लागत निकलना मुश्किल हो जाएगी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): आलू 10 रुपये किलो, प्याज- 30 रुपये किलो, परवल- 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 30 रुपये किलो, तरोई- 30 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 10 रुपये किलो, सेम- 10 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 10 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, कद्दू- 10 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, मटर - 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 30 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नींबू- 50 रुपये किलो, धनिया- 30 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो , बन्द गोभी - 25 रुपये किलो.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): आलू- 15 रुपये, प्याज- 40 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो, तरोई- 50 रुपये किलो, करेला- 40 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 320 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 40 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 से 30 रुपये किलो, मटर- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 60 रुपये किलो, अदरक- 160 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 50 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो , बन्द गोभी - 30 रुपये किलो.
Vegetable prices in UP: कई महीनों बाद टमाटर के दाम हुए कम, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट - UP Vegetable Price Update 20 December 2023
यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) काफी हद तक स्थिर हैं. बुधवार को कई महीनों बाद टमाटर के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 20, 2023, 8:04 AM IST
लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) स्थिर हो गये हैं. करीब दो महीने के बाद टमाटर फिर से अपनी पुरानी कीमत पर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा था. बुधवार को मंडियों में 10 से 15 रुपये किलो बिकता नजर आया. मण्डी उपाध्यक्ष व टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव बताते है कि मंडियो में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. अगर यही हाल रहा, तो किसानों की लागत निकलना मुश्किल हो जाएगी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): आलू 10 रुपये किलो, प्याज- 30 रुपये किलो, परवल- 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 30 रुपये किलो, तरोई- 30 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 10 रुपये किलो, सेम- 10 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 10 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, कद्दू- 10 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, मटर - 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 30 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नींबू- 50 रुपये किलो, धनिया- 30 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो , बन्द गोभी - 25 रुपये किलो.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): आलू- 15 रुपये, प्याज- 40 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो, तरोई- 50 रुपये किलो, करेला- 40 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 320 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 40 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 से 30 रुपये किलो, मटर- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 60 रुपये किलो, अदरक- 160 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 50 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो , बन्द गोभी - 30 रुपये किलो.