लखनऊ:आम आदमी को अब महंगाई से थोड़ी राहत मिलने लगी है. सोमवार को कई सब्जियों के दाम कम हो गये. अब टमाटर भी सस्ता हो गया. कभी 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 20 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं अदरक और हरी सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. सब्जियों की कीमतें कम होने के कारण मंडियों में भी खरीदारी बढ़ गई है.सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो मौसम साफ रहने तथा आवक बढ़ने के कारण सब्जियों के दाम कम हो गये हैं. आने दिनों में यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable Price in UP) और कम हो सकते हैं.
सब्जी विक्रेता अवनीश कश्यप ने बताया कि सब्जियों के रेट कम हो गये हैं. आलू आजकल 20 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं लौकी, कद्दू, भिंडी एक सप्ताह पूर्व 40 रुपये किलो बिक रहे थे. अब ये 20 से 30 रुपये किले मिल रहे हैं. प्याज की कीमतें पिछले दिनों के मुकाबले आधी हो गयी हैं. पहले प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा था, जो आजकल 25 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं कई दूसरी सब्जियों के दाम (Vegetable Price in Lucknow) कम होने से लोगों को राहत मिली है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
शिमला मिर्च- 80 रुपये किलो
टमाटर- 30 रुपये किलो
घुइयां- 30 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
तरोई- 50 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 80 रुपये किलो
करेला- 50 रुपये किलो
हरी धनिया- 150 रुपये किलो
हरी मिर्च- 80 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 25 रुपये किलो
सब्जी विक्रेता प्रदीप ने कहा कि इस समय मौसम सही है. इसलिए सब्जी सस्ती हो गयी हैं. हम लोगों की दुकानदारी भी बढ़ गई है. उम्मीद है कि अब भाव ज्यादा नहीं बढ़ेंगे. (UP Vegetable Price Update 2 October 2023)
ये भी पढ़ें- काशी के इस मंदिर का खुद उद्घाटन करने पहुंचे थे महात्मा गांधी, इसीलिए है खास