लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) बढ़ते जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि भीषण गर्मी के कारण कीमतों में उछाल हो रही है. अदरक के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. अदरक के साथ ही टमाटर और आलू भी महंगा हो गया है. अदरक के दाम दो सप्ताह में 45 फीसदी तक बढ़ गये हैं. थोक व्यापारी गोविंद बिहारी के पिछले महीने अदरक का थोक भाव 50-60 रुपये प्रतिकिलो था. यह अब 130 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं अदरक फुटकर में 180 रुपये किलो बिक रही है.
थोक व्यापारी गोविंद बिहारी का कहना है कि कुछ दिनों के बाद से नई अदरक आनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद भाव (Vegetable price in UP) स्थिर हो जाएंगे. टमाटर पिछले दो महीनों से 14 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिर अब 25 रुपये किलो बिक रहा है. मौसम की मार के चलते मंडी में लोकल सब्जियों की आवक कम हो गयी है. व्यापारियों के मुताबिक मिर्च, कद्दू, लौकी समेत ज्यादातर सब्जियां लोकल से आ रही हैं. इन सब्जियों के दाम कम हुए हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च- 25 रुपये किलो
अदरक- 130 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 25 रुपये किलो
कटहल- 5 रुपये किलो
पालक- 10 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
घुइयां- 15 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 13 रुपये किलो
नींबू- 80 रुपये किलो
भिंडी- 20 रुपये किलो
तोराई- 10 रुपये किलो
कद्दू-5 रुपये किलो
लौकी- 11 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला- 30 रुपये किलो
धनिया- 50 रुपये किलो
शिमला- 14 रुपये किलो
खीरा- 12 रुपये किलो
अरबी- 45 रुपये किलो
बींस- 25 रुपये किलो
आलू की कीमतों में भी 4 रुपये किलो का इजाफा हुआ है. आलू अब 14 रुपये किलो में बिक रहा है. नींबू और लहसुन 80 रुपये किलो के भाव से बिक रहे हैं. तरोई और भिंडी के दाम कम हुए हैं. भिंडी 2 रुपये किलो, तो तरोई 10 रुपय किलो बिक रही है. करेले, परवल की स्थानीय आवक होने के कारण दाम में कमी आई है. (UP Vegetable Price Update)
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामेश्वर के भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की FIR