लखनऊ : देश में 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना (Vegetables are expensive in Lucknow) की जाती है. पूजा के बाद व्रत रखने वालों के लिए आलू की सब्जी सबसे सस्ता आहार है, लेकिन इस समय आलू भी अपने दाम में भाव दिखा रहा है.
देशभर में महंगाई से आम आदमी परेशान है. महंगाई के उतार चढ़ाव का असर आम आदमी के खान-पान और उसके जीवन पर पड़ रहा है. लोगों को उम्मीद थी कि सब्जियों के दाम में कमी आएगी, मगर सब्जियां के दाम हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दुकानदार फुरकान ने बताया कि 'थोक मंडी और फुटकर सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में ज्यादा फर्क नहीं है, वहीं खरीदारों का कहना है कि आलू ही एक मात्र ऐसी सब्जी थी कि गरीब आदमी भी इसका इस्तेमाल कर लेता था, लेकिन अब इसके दाम भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.