लखनऊ : बारिश में आम आदमी दोहरी मार झेलने को मजबूर है. एक तरफ बारिश के पानी का जलभराव से (vegetable price in up lucknow update) परेशान है और दूसरी तरफ सब्जियों की महंगी कीमतें हैं. इन दोनों समस्याओं से आम आदमी परेशान है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. लखनऊ में भी सोमवार की शाम से बारिश हो रही है. ठंडे मौसम की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, ऐसे मौसम में मंडियों में सब्जियों की कीमतों में इजाफा आम बात है. दुबग्गा सब्जी मंडी के व्यापारी लाला यादव का कहना है कि 'बारिश की वजह से ट्रांसपोर्ट द्वारा सब्जियों का आना-जाना प्रभावित होता है, जिसके कारण सब्जी मंडियों में सब्जियां समय से नहीं पहुंच पा रही है और यदि पहुंच भी रही है तो उनके दाम पहले से ज्यादा है. ऐसे में सब्जियों का महंगा बिकना स्वाभाविक है, वही बाजार में सब्जियां खरीद रही महिलाओं का कहना है कि सब्जियां हमारी रोजमर्रा की जरूरत है. ऐसे में रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली सब्जियों के दाम बढ़ने और कम होने का असर आम आदमी पर पड़ रहा है.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 60 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.