लखनऊ: 2018 में 1953 वीडीओ पद के लिए निकाली गई भर्ती की अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है. लिहाजा शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर VDO के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है.
UPSSSC को सूचित करने की मांग
वीडीओ के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर जमकर हंगामा किया. नियुक्ति की मांग को लेकर नाराज अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. उनकी मांग है कि गृह विभाग द्वारा एसआईटी जांच रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही कर UPSSSC लखनऊ को सूचित किया जाए.
हिरासत में लिए गए अभ्यर्थी
शुक्रवार दोपहर 50 से 60 की संख्या में अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े. तभी पुलिस बल ने उन्हें मुख्यमंत्री चौराहे पर ही रोकते हुए हिरासत में ले लिया. हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने अभ्यर्थियों से मांग पत्र लेकर उन्हें इको गार्डन धरना स्थल भेजा दिया है. 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 1953 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने उक्त भर्ती के लिए आवेदन किया था. भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. इसको लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी थी.
इसे भी पढ़ें-सदन में बोले योगी, जो जिस भाषा को समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब भी देंगे
पिछले साल दिसंबर में दी जा चुकी जांच रिपोर्ट
एसआईटी द्वारा जांच रिपोर्ट विशेष सचिव को दिसंबर 2020 में उपलब्ध कराई जा चुकी है. अंतिम परिणाम आने के 16 महीने बाद भी नियुक्ति न मिलने से 1953 अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में है. हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि उनके मांग पत्र को लेकर एसडीएम को सौंप दिया जाएगा.