लखनऊ : सऊदी अरब सरकार ने 37 शिया समुदाय के लोगों को आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा दी है. यह मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां एक और शिया धर्मगुरु इसका विरोध जता रहे है तो वहीं अब शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सऊदी अरब को धमकी दे डाली है.
वसीम रिजवी ने कहा 'सऊदी अरब में जिस तरह से 37 लोगों को कत्ल किया गया है. उसकी शिया वक्फ बोर्ड घोर निंदा करता है. इसके साथ ही रिजवी ने धमकी भरे अल्फाज में कहा कि सऊदी अरब को सोचना चाहिए कि गरदने उनके पास भी है. तलवारें उनकी गर्दनों तक भी पहुंच सकती है.'
रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं वसीम रिजवी
- गौरतलब है कि सऊदी अरब सख्त कानून की वजह से सुर्खियों में रहा है.
- हाल ही में हुई आतंकवाद के आरोप में 37 लोगों की फांसी को लेकर लखनऊ में भी शिया मौलाना के साथ शिया वक्फ बोर्ड इसके विरोध में उतर आया है.
- वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं.