लखनऊ: राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल अमर प्रेम में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. होटल कर्मचारी से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब कमरा खुलवाया, तो दुर्गंध से पुलिस के होश उड़ गए. किसी तरह पुलिस कर्मियों ने उस युवक के शव को फंदे से उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी धर्मांतरण मामलाः प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया केस, ED की ATS शाखा करेगी जांच
कमरे से बदबू आने पर हुई जानकारी
नाका थाना क्षेत्र में स्थित होटल अमर प्रेम में बनारस कैंट के रहने वाले 45 वर्षीय अमित कश्यप का शव मिला है. वह 22 जून से होटल में रूका हुआ था. कमरे से तेज बदबू आने पर होटल के कर्मचारी ने जब दरवाजा तोड़ा, तो सामने युवक की लाश लटकी हुई मिली. कई दिन पहले मौत हो जाने के कारण शव से बदबू आ रही थी. चारबाग क्षेत्र में होटल अमर प्रेम में उसका शव शुक्रवार की सुबह देखा गया. युवक चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटका हुआ था. उसके बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बनारस के कैंट निवासी 45 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है.
बनारस के कैंट थाना में दर्ज है मृतक की गुमशुदगी
नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि बनारस पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई, तो पता चला कि युवक करीब 20 जून से लापता है. उसके परिजनों ने कैंट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. अमर प्रेम होटल का रजिस्टर चेक किया गया, तो 22 को अमित की एंट्री मिली. इंस्पेक्टर का कहना है बनारस पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके लखनऊ पहुंचने पर घटना के बारे में और जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल युवक की खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है.
उन्होंने कहा शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक का शव फंदे पर लगभग 3 से 4 दिन से लटका हुआ था. उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.