लखनऊ: हमारी उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा के नीचे स्थित ऊतकों से वसा की मात्रा कम होने लगती है. इसके साथ ही सूर्य की रोशनी और प्रदूषण की वजह से होने वाले नुकसान के कारण रेखाओं और झुर्रियों के कारण त्वचा की चमक खो जाती है, जिसके कारण हम कम उम्र में ही वृद्ध और थके हुए नजर आते हैं, लेकिन पीआरपी यानी प्लेटलेट्स रीच प्लाज्मा थेरेपी (platelets reach plasma therapy) से इन सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इस थेरेपी को वैंपायर फेशियल (Vampire Facial) के नाम से भी जाना जाता है.
सभी लोग पार्लर में होने वाले फेशियल को अच्छी तरह से जानते होगें, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो वैंपायर फेशियल के बारे में जानते होगें. डॉक्टर भी बताते हैं कि वैंपायर फेशियल (Vampire Facial) आर्टिफिशियल फेशियल से कहीं ज्यादा अच्छा, असरदार और सुरक्षित फेशियल है. कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से करवा सकता है.
लोहिया ब्लड ट्रांसफ्यूजन डिपार्टमेंट(Lohia Blood Transfusion Department) के एचओडी डॉ सुभ्रत बताते हैं कि यह एक साधारण प्रक्रिया है, जो एक से दो घंटे के वक्त में की जा सकती है. इस थेरेपी में लोकल एनेस्थेटिक क्रीम को चेहरे या जिस भी हिस्से का इलाज किया जाना है, वहां लगाया जाता है और उसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दिया जाता है. इसी बीच हाथ की बड़ी नसों में से 10-20 मिली रक्त निकाला जाता है और लाल रक्त कणिकाओं और अन्य में से प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा को अलग करने के लिए अपकेंद्रित किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स और प्लाज्मा युक्त इस फ्लूइड को बहुत ही बारीक सूई का इस्तेमाल कर त्वचा के भीतर डाल दिया जाता है. इससे प्लेटलेट के वृद्धि के कारक और साइटोकींस में तेजी आती है, जिससे त्वचा के सुधार की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है और कोलाजन बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.
डॉ सुभ्रत बताते हैं कि पीआरपी थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है. बल्कि इसके बाद चेहरे पर चमक आ जाती है. साइड इफेक्ट्स नहीं होने का मुख्य कारण यही है कि इसमें आपका ही ब्लड आपके ही शरीर के दूसरे हिस्से में इंजेक्ट किया जाता है. पीआरपी थेरेपी पूरी तरह से सुरक्षित है. महिला हो या पुरुष कोई भी इसे करवा सकता है.
क्यों कहा जाता है इसे वैम्पायर फेशियल
डॉ सुभ्रत बताते हैं कि पीआरपी थेरेपी पूरी तरह से ब्लड से संबंधित है. शरीर के एक हिस्से के ब्लड को चेहरे पर इंजेक्ट किया जाता है. इसमें कुछ दिनों तक चेहरे पर लालपन बना रहता है और चेहरे पर सूजन रहती है. हालांकि पांच सात दिनों में चेहरा नॉर्मल हो जाता है. जिसकी वजह से इसे वैम्पायर फेशियल कहा जाता है.
वैम्पायर फेशियल के फायदे
- इससे आपकी स्किन 24 से 25 साल की उम्र जैसी हो जाती है.
- इस फेशियल को करवाने के लिए कोई तय उम्र नहीं है.जब चेहरे की रौनक कम हो तब इसे आसानी से करवा सकते हैं.
- कई बार लोग सोचते हैं कि पीआरपी थेरेपी महंगी होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 3 से 5 हजार रुपये में पीआरपी थेरेपी हो जाएगी.
- स्किन रिंकल, डार्क सर्कलस और पिंपल्स फ्री हो जाती है और चेहरा ग्लो करने लगता हैं.
- अगर किसी के चेहरे पर झुर्रियां है तो उसके लिए यह फेशियल अच्छा है, इससे स्किन पर एक से दो साल तक ग्लो बना रहता है और सभी दाग धब्बे हट जाते हैं.
- इसे करवाने के बाद आपको हर 15 दिन बाद पार्लर में जाकर फेशियल करवाने की जरूरत नहीं है. आपको इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा.
- आपके ही शरीर से ब्लड निकालकर आपके ही चेहरे की त्वचा पर ब्लड इंजेक्ट किया जाता है, इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है.