लखनऊ : अधिक राजनीतिक अधिकारों की मांग को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की वैश्य संकल्प रैली का आयोजन नॉर्दर्न रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया. जहां करीब 10 हजार की संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि जमा हुए. इस रैली में अधिक राजनीतिक अधिकारों के लिए वैश्य समाज ने अपनी आवाज बुलंद की. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों से 20 फीसदी टिकटों की मांग की. उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज के अभी तक केवल दो ही सांसद हैं. इस रैली को लेकर जोरदार तैयारी की गई और दावा किया जा रहा है की जबरदस्त ताकत दिखाई गई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नटवर गोयल और प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने रैली को कामयाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए थे.
20 फीसदी की हिस्सेदारी की मांग : राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश सांघी ने कहा कि 'वैश्य समाज सरकार को टैक्स देने से लेकर सामाजिक कार्यों तक में अपना भरपूर योगदान देता है, लेकिन उसे सापेक्ष उनका राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलती है. अलग-अलग राजनीतिक दलों को मदद करने के बावजूद राजनीतिक दल वैश्य समाज की ताकत को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसे हम प्रयास कर रहे हैं कि इसका अंदाजा अब राजनीतिक दलों को हो जाए और वह हमें लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक हिस्सेदारी दें. यूपी में इस समय केवल दो ही सांसद वैश्य समाज से हैं, जिनमें से एक मेरठ से हैं और दूसरे प्रतापगढ़ से, लेकिन हमको 20 फीसदी की हिस्सेदारी चाहिए. हर बार वैश्य समाज को निराशा का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस रैली के माध्यम से एक सटीक एजेंडा राजनीतिक दलों के समक्ष रख दिया गया है और उसे पर उम्मीद की जाएगी कि भविष्य में वह काम करेंगे.'
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने कहा कि 'आप सभी ने इस रैली में हमारे साथ जुड़कर हमें अपना साथ दिखाया है, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद. आपका समर्थन हमें और भी मजबूती देता है और हम सभी मिलकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. इस संकल्प के साथ हम सभी एक नए और समृद्धि भरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं.' जिला अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने कहा कि 'हमारी ताकत बढ़ रही है. इसी ताकत के जरिए हम और राजनीतिक शक्ति अर्जित करेंगे और समाज को आगे बढ़ाएंगे.'